7 New Best Business Ideas in Hindi | ऐसे बिजनेस जो दे 5 लाख महीना

admin
19 Min Read

वर्तमान समय में अधिकांश युवा इण्टरनेट पर new best business ideas in hindi ढूढ रहे हैं। वजह बिल्कुल साफ है, बेरोजगारी, कम वेतन, नौकरी जाने का डर, बड़े सपने आदि। नौकरी से कोई व्यक्ति अपनी बेसिक जरूरते पूरी कर सकता है, परंतु वह अमीर नही बन सकता। अपने आप को फाइनेन्शियली स्वतंत्र करने के लिए बिजनेस करना जरूरी है, फिर चाहे वह किसी भी क्षेत्र से सम्बन्धित हो।

अगर आप new business ideas पर कार्य करते हैं तो सफलता जल्दी और आसानी से मिलती है बजाय उस business ideas पर कार्य करने के, जो पहले से चल रहे हैं। नये बिजनेस आईडिया पर कार्य करने से आप उस इंडस्ट्री के लीडर बनकर उभरते हैं। आपको यह बात समझनी होगी कि नौकरी आज है शायद कल नही मगर बिजनेस हमेशा आपके साथ रहेगा।

यह आर्टिकल new best business ideas in hindi पर आधारित है जिसमें हम आपको कुछ बेहतरीन बेस्ट बिजनेस आइडियाॅज के बारे में बतायेगें। तो, अगर आप भी किसी सदाबहार बिजनेस की तलाश में है जिसे शुरू कर अच्छा खासा पैसा बनाया जा सके तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद साबित होगा।

7 New Best Business Ideas in Hindi

दोस्तों, हमारे new business ideas का कान्सेप्ट कुछ अलग हटके हैं तो इनके तेजी से सफल होने की संभावनाए काफी अधिक हैं। सही प्लानिंग और टेक्नोलाॅजी का उपयोग कर आप बहुत ही कम समय में फर्श से अर्श तक पहुँच सकते हैं, इसके कई उदाहरण आपको फोटो, वीडियोज और समाचार में देखने को मिलते होगें।

वैसे, बिजनेस शुरू करना कोई आसान काम नही है, इसमें काफी मेहनत, पैसा और समय लगता है। भारत में अगर 100 बिजनेस शुरू होते हैं तो उसमें से 98 तो फेल हो जाते हैं। तो, इसे शुरू करने से पहले बिजनेस को अच्छी तरह से जरूर समझ ले, फिर एक प्राॅपर प्लानिंग बनाये, और फिर उस प्लान को अमल में लाने के लिए दिन-रात एक कर दें, सफलता आपके कदम चूमेंगी। तो चलिए देखते हैं, ऐसे कौन से बिजनेस हैं जो आपको शुरू करने चाहिए-

Cloud Kitchen

7 new best business ideas in hindi
Source- Google

क्लाउड किचेन का कान्सेप्ट नया है इसलिए इसे हमने अपने New Best Business Ideas in Hindi की लिस्ट में रखा है। मैट्रो सिटीज् और बड़े शहरों में इसका काफी चलन हो चुका है और धीरे-धीरे यह मध्यम और छोटे शहरों में भी पाॅपुलर हो रहा है।

क्लाउड किचेन द्वारा फूड डिलेवरी का बिजनेस किया जाता है। यहाँ जोमैटो, स्विगी या अन्य फूड डिलेवरी एजेंट आते हैं और कस्टमर को खाना पहुचाँते हैं। ये किचेन और उनके मेन्यू जोमैटो, स्विगी आदि ऑनलाइन फूड डिलवरी ऐप पर एक रेस्टोरेंट की तरह रजिस्टर होते हैं। अर्थात् क्लाउड किचेन ऐसे रेस्टोरेंट होते हैं जहाँ पर ग्राहकों के बैठने या आने की व्यवस्था नही होती।

लागत:

क्लाउड किचेन बिजनेस में लागत नार्मल रेस्टोरेंट की तुलना में बहुत ही कम होती है। क्योंकि यहाँ पर आपको ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था नही करनी। इससे एक तो बिजली बचेगी, जगह कम लगेगी, फर्नीचर नही लगाना, स्टाॅफ की आवश्यकता नही, अच्छी लोकेशन पर जाने की जरूरत नही, और रेन्ट कम लगेगा आदि फायदे है।

इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक किचेन की आवश्यकता होगी, जो नार्मली सबके घरों में होता है। आप घर का किचेन ही इस्तेमाल कर सकते हैं अथवा किराये पर कही दूसरी जगह ले सकते हैं। कहीं सस्ती जगह पर आप इसे आराम से 3000 रूपये किराये पर ले सकते हैं। कुछ बर्तनों और सब्जियों आदि के साथ आप कुल मिलाकर आपका मुश्किल से खर्चा 10 हजार रूपये आयेगा। जिसमें आप छोटे लेवल पर इसे शुरू कर सकते हैं, फिर आर्डर मिलने के साथ ही इसे बढ़ायें।

शुरू कैसे करें

सबसे पहले अपने किचेन को एक अच्छा सा नाम दें, फिर FSSAI से एक सर्टिफिकेट ले, यह आसानी से मिल जाता है। अब, आपको जीएसटी नंबर लेना तथा उसके बाद फूड डिलीवरी प्लेटफार्म जैसे जोमैटो, स्विग्गी आदि पर खुद के रेस्टोरेंट को रजिस्टर करना है।

मुनाफा:

जब आपका रेस्टोरेंट ऑनलाइन फूड डिलीवरी ऐप्स पर दिखने लगेगा, तब आपको प्रतिदिन एक या दो आर्डर मिलने शुरू होंगे। अगर आपका भोजन टेस्टी है और उच्च गुणवत्ता का है तो आपको डेली इतने आर्डर मिलने लगेंगे कि आप उन्हें पूरा नहीं कर पायेंगे।

किसी फूड बिजनेस में मुनाफा 50 फ़ीसदी या उससे अधिक ही होता है। अगर आप दिन में 10 ऑर्डर डिलीवरी करते हैं और 1 ऑर्डर की औसत कीमत ₹200 है। तो आप दिन में ₹2000 का बिजनेस करेंगे और इसमें ₹1000 आपका मुनाफा होगा।

Vitamin C Cafe

new business ideas
Source- Google

आजकल के समय में ऐसे रेस्टोरेंट्स का चलन है जहां पर बैठने की व्यवस्था अच्छी होती है, AC लगा होता है साज-सज्जा भरपूर होती है और इंटीरियर डिजाइनिंग भी अच्छी होती है। तो हम भी यहां ऐसे रेस्टोरेंट की बात करने जा रहे हैं जहां पर आपको बैठने की व्यवस्था साज सज्जा और इंटीरियर काफी अच्छा रखना होगा।

New best business ideas in hindi में विटामिन सी कैफे को शामिल करने का कारण इसका यूनिक कांसेप्ट तथा इसके सक्सेस होने की संभावना पर आधारित है। हम बात कर रहे हैं एक ऐसे रेस्टोरेंट की, जहां पर हम सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स को रखेंगे जिनमें विटामिन सी पाया जाता है जैसे संतरा, नींबू पानी, अचार, लेमन टी, जूस, बैल शरबत इत्यादि। 

इस तरह के प्रोडक्ट्स पहले से ही मार्केट में कम दाम पर उपलब्ध है लेकिन यहां पर हम इस बिजनेस को कुछ अलग तरीके से करने की बात कर रहे हैं। यहां पर हम इन प्रोडक्ट्स को वैसे ही शॉप पर बेचेंगे जैसे एक पिज़्ज़ा शॉप पर पिज़्ज़ा बेचा जाता है। लोगों को बैठने और टाइमपास के लिए अच्छी जगह मिलेगी जिससे हम उच्च क्वालिटी का सामान बाजार भाव से 30 से 40 परसेंट अधिक दाम पर बड़े आसानी से अपनी दुकान से बेच सकते हैं।

लागत

इस न्यू बेस्ट बिजनेस आईडियाज इन हिंदी को शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹50000 खर्च करने की आवश्यकता होगी। आपको शहर के बीचोबीच एक अच्छी दुकान कम से कम 15×15 की लेनी होगी और उसकी साज सज्जा करानी होगी। डाइनिंग टेबल, कुर्सी, काउंटर, जूस मशीन, आदि चीजों की आवश्यकता होगी जिनकी कीमत कुल मिलाकर 50,000 के अंदर ही होगी।

मुनाफा

इस बिजनेस में आप प्रत्येक प्रोडक्ट को बाजार भाव से 30 से 40 परसेंट बढ़ाकर बड़े आराम से बेच सकते हैं अर्थात जो मुसम्मी का जूस बाजार में ₹40 प्रति गिलास मिल रहा है उसे आप ₹60 प्रति गिलास में बेचेंगे। इस प्रकार से आपका मुनाफा कुल सेल का 50 से 70 फ़ीसदी के बीच में होगा यानी कि अगर आप 1 दिन में ₹5000 की सेल करते हैं तो आपको मुनाफा ढाई हजार रुपे से लेकर ₹3500 तक होगा।

Event Planner

business ideas in Hindi
Source- Suitcase Diaries

अपने यहाँ पूरे साल कुछ न कुछ इवेंट होते रहते हैं और उन्हे अच्छे से मैनेज करने के लिए Event Planner की आवश्यकता होती है। शादी-बारात, बर्थडे, एनिवर्सरी, सोशल इवेंट, ऑफिस पार्टी आदि पूरे साल होते रहते हैं, मतलब ये सदाबहार बिजनेस अवसर है। इन इवेंट्स में बहुत सारी चीजे लगती हैं, बहुत भाग-दौड़ रहती है, फिर भी कुछ न कुछ कमी रह ही जाती है। इसलिए, आजकल लोग इस भागदौड़ और टेंशन से बचने के लिए Event Planner को सारा काम सौंप देते हैं। अब, सारी जिम्मेदारी इवेंट प्लानर की होती है, जैसे- फूल-माला, डीजे, सजावट, खाना-पीना, इत्यादि।

लागतः

इस बिजनेस को बिना एक पैसा निवेश किये शुरू कर सकते हैं और पैसे लगाकर भी शुरू कर सकते हैं। तो ये बिजनेस zero investment business ideas है। अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं, तो आप बाजार में एक अच्छी सी दुकान रेंट पर लें। अपने विजिटिंग कार्ड छपवायें, सोशल मीडिया मार्केटिंग करवायें, जिससे आपको काम मिलने लगेगा। वैसे, मैं तो कहूँगा, आप शुरू में पैसे निवेश ना करें, बल्कि अपने नेटवर्क में ही लोगों से मिलें तथा बातचीत कर काम लेने की कोशिश करें।

शुरू कैसे करें

आपको उन लोगों से मिलकर बात करनी होगी जो शादी-बारात आदि में अपना सामान पहुँचाते हैं या सर्विसेज देते हैं। जैसे आप दो-तीन फूल-माला वालों, डीजे वाले, टेन्ट वाले, बारदाना, सजावट आदि के काम करने वालों से बात कर लें और उनसे यह बोल दें कि अगर मैं कोई आर्डर देता हूँ तो आप मेरा काम पहले और अच्छे से कर देना।

मुनाफा

इस बिजनेस में मुनाफा बहुत ज्यादा होता है और यह इवेंट की साइज पर निर्भर करता है। अगर बर्थडे पार्टी है तो आप 5 से 10 हजार बचा सकते हैं और अगर बड़ी शादी है तो आप एक शादी में ही 5 लाख रूपये तक बचा सकते हैं। अब मान लो, आपने एक शादी का इवेंट 25 लाख रूपये में उठाया तो आपका खर्चा लाइट, डीजल, टेन्ट, डीजे, खाना, सजावट आदि में 20 लाख रूपये तक हो जायेगा।

Regional Content Creation

जैसे-जैसे चीजे ऑनलाइन होती जा रही है वैसे-वैसे ही Regional Content Creators की डिमांड बढ़ती जा रही है। इस बिजनेस में अच्छी बात यह है कि यहाँ कंम्पटीशन बहुत कम हैं क्योंकि यह फील्ड नयी है। बहुत कम ही लोग इस तरह के कार्य कर रहे हैं। इस new best business ideas in hindi में अपार संभावनाए है, बस जरूरत है तो आपको मेहनत करने की।

Regional Content Creators लोकल अथवा क्षेत्रीय भाषा जैसे हिन्दी, तमिल, पंजाबी, बंगाली, तेलगू, भोजपुरी, कन्नड़, मिजो, असमी, आदि भाषा में आर्टिकल, ब्लाॅग, वीडियो, ऐड, आदि बनानी होती है। इस काम की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ने वाली है।

शुरू कैसे करें-

सबसे पहले, आपको कंटेट लिखने और डिलीवर करने की स्किल सीखनी है। सीखने के लिए, यह काम आप अपने स्वंय के लिए कर सकते हैं, फिर छोटे क्लाइंट्स के साथ काम करके अपने अनुभव और बढ़ा सकते हैं। फिर, धीरे-धीरे आप एक्सपर्ट बन जायेगें।

आपको सोशल मीडिया पर Influencer या पापुलर यूट्यूबर को मेल करना है, कान्टेक्ट डिटेल्स आपको उनके अकाउंट्स से मिल जायेगी। कुछ सैंपल आप पहले से तैयार रखे और किसी से काम मांगते वक्त ये सैपंल भी शेयर करें। इसके अलावा, दूसरा सबसे बढ़िया तरीका, फ्रीलांसिग वेबसाइट्स पर अपना प्रोफाइल बनायें और वहाँ से काम उठायें।

मुनाफा

इस काम को करके महीने के लाखो क्या करोड़ो रूपये कमा सकते हैं। आपको शुरू में तो स्वंय ही काम करना है परंतु काम बढ़ने के साथ ही आपको एक टीम बनानी है। जिससे टीम काम करती रहे और आप नये प्रोजेक्ट्स लाने को समय निकाल पायें।

Virtual Assistant Services

बात जब new best business ideas in hindi की बात हो रही है तो Virtual Assistant Services बिजनेस का जिक्र होना लाजिमी है। क्योकि इसे business ideas में आपको निवेश करने की जरूरत नही होती मतलब यह Zero Investment Business Ideas है।

इस बिजनेस में आपको किसी व्यक्ति का असिस्टेन्ट बनकर कार्य करना होता है और वह जो कार्य करने के लिए कहे वो करना होता है। तथा यह सारा कार्य Virtual तरीके से होता है, मतलब आपको अपने घर से ही ऑनलाइन सारा कार्य करना होता है। जैसे बिजनेस मीटिंग शेड्यूल करना, उसके लिए काॅल रिसीव करना, बिजनेस रिपोर्ट्स बनाना इत्यादि।

शुरू कैसे करें

आपको फ्रीलांसिग वेबसाइट्स जैसे fiverr, upwork इत्यादि पर अपना अकाउंट बनाना है। इसके बाद Virtual Assistant वाली जाॅब के लिए प्रपोजल भेजने हैं। इसके अलावा, आप सोशल मीडिया से डायरेक्टली आप किसी को मेल कर काम मांग सकते हैं।

मुनाफा

इस तरह के काम को करवाने वाले लोग काफी अमीर होते हैं और समय की कमी की वजह से वह असिस्टेन्ट को ढूढते हैं। वो आपको घण्टे, दिन या महीने के हिसाब से हाॅयर कर सकते हैं। इसमें महीने के लाखों रूपये बड़े ही आसानी से बन सकते हैं। अच्छा काम करने पर आपको टिप और रेफरेन्स भी मिलते हैं।

Eco Friendly Products

इको फ्रैन्डली प्रोडक्ट्स का मार्केट दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। लोग अपने वातावरण को बचाने के लिए हर एक संभव कोशिश करने को तैयार है। यह new best business ideas in hindi एक अवसर है जिसका काम कर लाखो रूपये महीने के आसानी से बनाये जा सकते हैं।

इको फ्रैन्डली प्रोडक्टस में कपड़ों के बैग, जूट के बैग, कुल्हड़, दातुन आदि आते हैं और आप स्वयं भी कोई ऐसा प्रोडक्ट बना सकते हैं जो प्लास्टिक को हटा सके, या अन्य तरह का प्रदूषण कम करे। हमारे वातावरण को सबसे ज्यादा नुकसान प्लास्टिक से ही है, यह सस्ती होती है और सुविधाजनक भी। परंतु हम इसके विकल्प को ढ़ूढकर मार्केट में लाना है और लोगो को जागरूक करते हुए अपने बिजनेस को बढ़ाना है।

Personalized Fashion & Accessories

पिछले कुछ सालों में Personalized Fashion का काफी चलन बढ़ा है। गिफ्ट्स में सबसे ज्यादा ऐसे प्रोडक्ट दिये जाते हैं। इनमें लागत काफी कम होती है और प्राॅफिट मार्जिन 70 से 80 फीसदी तक का होता है। इस new best business ideas in hindi में प्रोडक्ट्स वही होते हैं, बस उनमें कुछ कार्य करके उन्हे थोड़ा अलग बना दिया जाता है। जैसे टीशर्ट मार्केट में सदियों से आ रही है, परंतु टीशर्ट में आपकी फोटो लगाकर उसे personalized बना दिया जाता है और 100 रूपये की टीशर्ट 170 से 180 रूपये में आसानी से बिक जाती है।

इस new best business ideas in hindi को शुरू करने के लिए आप एक गिफ्ट स्टोर खोल सकते हैं। अथवा, बिना कोई स्टोर खोले भी, आप प्रोडक्ट्स में कुछ नया करके उन्हे नजदीकी गिफ्ट शाॅप तथा अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि में बेच सकते हैं। अगर प्रोडक्टस की बात की जाये तो टीशर्ट प्रिटिंग, मोबाइल कवर प्रिंटिग, वालेट, मग प्रिंटिग, बाटल डिजाइनिंग आदि कार्य किया जा सकता है। जिसके लिए आपको कुछ मशीनो की आवश्यकता भी होगी। अगर निवेश की बात की जाये तो आप 50 हजार रूपये के निवेश के साथ इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

जब आपका प्रोडक्ट बनकर तैयार होगा तो वह नजदीकी गिफ्ट स्टोर व अन्य दुकानों में तो बिकेगा ही, साथ ही अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन लाकर आप देशभर के ग्राहको तक इन्हे पहुँचा सकते हैं और लाखों रूपये कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार क्या है | Share Market Kya Hai In Hindi

Conclusion

बिजनेस कोई भी हो, सभी अच्छे होते हैं। आपको यह पता करना है कि आपको मन किस कार्य में लगता है, आप किस काम को करते हुए खुश रहते हैं। फिर, उस काम से business ideas बनाइये और उस पर लग जाइये। हमने यहाँ इस लेख में आपको 7 New Best Business Ideas in Hindi में बताये, अगर आपको इनमें से किसी काम में रूचि है और आप आने वाले 10 सालों तक इसमें जी जान से मेहनत कर सकते हैं, तो उस बिजनेस को शुरू करें और जल्द से जल्द अपनी आर्थिक स्थिति को सुधार कर देश के अमीरों की सूची में अपना नाम दर्ज करायें।

आपको ये 7 New Best Business Ideas in Hindi कैसे लगे, कमेंट करके जरूर बताइये, साथ ही अगर आपके दिमाग में कोई ऐसा New Business Ideas है जो क्रांतिकारी हो सकता है वो हमारे साथ जरूर शेयर करें। इस पोस्ट को उन लोगो के साथ जरूर शेयर करें जिन्हे किसी बिजनेस आइडिया की तलाश है।

Share this Article
Leave a comment