किसी बैंक का Bank Statement Kaise Nikale- 8 आसान तरीके

पहले जिन कार्यों को करने में वक्त लगता था, आज वो कार्य इण्टरनेट के साथ बड़ी तेजी से तथा सुलभता के साथ किये जा सकते हैं। अगर आपको अपने बैंक खाते का स्टेटमेंट निकालना होता था तो आपको बैंक के कई चक्कर लगाने पड़ते थे। कई लोगों को तो ये भी नही पता होता कि Bank Statement Kaise Nikale जा सकते हैं। इसके बाद, लोग साइबर कैफे से Bank Statement Nikalne लगें।

वर्तमान समय उससे भी एक कदम आगे हैं, अब आप घर बैठे बैंक स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। टेक्नोलाॅजी की मदद से, बैंको ने अपने ग्राहकों के लिए ज्यादातर बैंकिग सेवाएं ऑनलाइन कर दी हैं। ऐसे कई तरीके है जिनसे घर बैठे online bank statement nikale जा सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि आप किसी भी बैंक का bank statement kaise nikale और यहाँ तक कि आप उसे डाउनलोड कैसे करें। इसके अलावा, आप अपने खाते का बैलेंस चेक कर सकते हैं अर्थात् अब आपको बैंक जाकर लाइन लगाने की जरूरत नही हैं और न ही पासबुक प्रिंट करवाने की जरूरत हैं।

बैंक स्टेटमेंट क्या होता है? Bank Statement Kya Hota Hai?

बैंक स्टेटमेंट को अकाउंट स्टेटमेंट भी कहते हैं। यह एक ऐसा डाक्यूमेंट होता है जहाँ पर आपके बैंक खाते में हुई प्रत्येक लेन-देन की जारी का ब्यौरा बहुत ही ज्यादा डिटेल में होता है जैसे कि लेन-देन किस तारीख को हुआ, किस समय पर हुआ, किसने किया, कैश में हुआ या चेक से हुआ, कहाँ पर हुआ इत्यादि। बैंक स्टेटमेंट आमतौर पर एक महीने का बनता है परंतु आप चाहे तो इसे 2, 3, 6 या कितने भी महीनों का निकाल सकते हैं।

बैंक स्टेटमेंट जारी करने का उद्देश्य ग्राहकों को उनके अकाउंट में हुए सभी ट्राॅन्जेक्शन्स को ट्रैक करना है जिससे वे बैंक अकाउंट से सम्बन्धित सभी चीजों को ट्रैक कर सकें और फ्राॅड, स्पैम, गलत ट्राॅन्जेक्शन्स से बच सकें।

मिनी स्टेटमेंट क्या होता है? Mini Statement Kya Hota Hai?

नाम के अनुरूप ही, मिनी स्टेटमेंट Bank Statement का छोटा रूप होता है जिसमें आपके बैंक खाते में हुए पिछले 5 ट्राँन्जैक्शन्स की जानकारी दी होती है। ये मिनी स्टेटमेंट ATM से, मोबाइल ऐप्स से, SMS से, नेट बैंकिग आदि तरीकों से निकाले जा सकते हैं। मिनी स्टेटमेंट को आप चेक करने के अलावा PDF में डाउनलोड भी कर सकते हैं, ATM में निकाले गये Mini Statement पेपर पर होते हैं तो उसे आप कहीं भी ले जा सकते हैं।

मोबाइल से Online Bank Statement Kaise Nikale?

वर्तमान समय में, मोबाइल लगभग हर व्यक्ति के पास होता है। मोबाइल एक ऐसा जरिया है जिससे किया गया कार्य काफी तेजी से होता है। तो, मोबाइल से Bank Statement Kaise Nikale के तरीके इस प्रकार है-

  1. नेट बैंकिग
  2. बैंक की मोबाइल App
  3. पेमेंट Apps
  4. SMS अथवा काॅल
  5. WhatsApp बैंकिग

इन तरीकों से मोबाइल से Bank Statement Kaise Nikale की जानकारी आगे विस्तार से दी गयी है।

किसी बैंक का Bank Statement Kaise Nikale

अगर आप किसी ट्रांजेक्शन को ट्रैक करना चाहते हैं तो Bank Statement आपके लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट है। किसी भी बैंक के Bank Statement को आसानी से निकाला जा सकता है और इसके कई तरीके होते हैं। आप किसी भी एक तरीके का इस्तेमाल कर Bank Statement Download कर अथवा देख सकते हैं। तो चलिए उन तरीकों देखते हैं जिनसे आपको पता चलेगा कि Bank Statement Kaise Nikale

1. नेट बैंकिग- Net Banking

  • अपने बैंक की नेट बैंकिग साइट खोलें तथा अपने यूजरनेम व पासवर्ड के साथ लागइन करें।
  • यहाँ पर आपको अपने अकाउंट का बैंलेस, कार्ड डिटेल्स तथा ट्रान्जेक्शन्स को देखने की सुविधा मिल जाती है।
  • आपको अकाउंट स्टेटमेंट, डाउनलोड या ई-डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना है।
  • अब, आपको जितने समय का स्टेटमेंट डाउनलोड करना है वह तारीख भरें। तारीख भरने की जगह दाहिनी साइड ऊपर की ओर दी गयी होगी।
  • अब, आपके सामने View, Download तथा Print का विकल्प आयेगा।
  • आप डाउनलोड पर क्लिक कर स्टेटमेंट डाउनलोड कर लें।

2. बैंक की मोबाइल App

बैंक की मोबाइल ऐप से Bank Statement Kaise Nikale जानने के लिए आपको अपने बैंक की ऐप डाउनलोड करनी होगी। इस ऐप पर आपको रजिस्ट्रेसन करना होगा, जिससे आप App पर लाॅग इन कर सको।

लाॅगइन करने के बाद आपको Recent Transactions अथवा स्टेटमेंट का एक बटन मिल जायेगा जो ज्यादातर ऐप में आपके बैलेंस के नीचे ही दिया होता है। इसमें आप समय सीमा डालकर उस समय के अंदर हुए ट्रान्जेक्शन्स को देख सकते हैं साथ ही नीचे दिये गये डाउनलोड बटन से Bank Statement Download कर सकते हैं।

अलग-अलग बैंकों की अलग-अलग ऐप्स होती है जो कि इस प्रकार हैं।

3. पेमेंट Apps

4. SMS अथवा Call

5. WhatsApp बैंकिग

6. ATM से

7. अकाउंट पासबुक प्रिंट

8. बैंक ब्रांच से

Conclusion- Bank Statement Kaise Nikale

उम्मीद करता हूँ आपको Bank Statement Kaise Nikale पता चल गया है और इससे सम्बन्धित सभी बातें आपको पता चल गयी हैं। Bank Statement ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों ही तरीकों से निकाले जा सकते हैं। इसे लेख में Online Bank Statement Kaise Nikale, मोबाइल से Bank Statement Kaise Nikale, तथा ऑफलाइन तरीकों से बैंक स्टेटमेंट कैसे निकाले के बारे में पूर्ण जानकारी दी गयी है।

इसके अलावा, यदि आपको Bank Statement Kaise Nikale से सम्बन्धित कोई सवाल, सुझाव है तो कमेंट कर हमें बतायें। इस आर्टिकल को अपने दोस्तों, घर-परिवार के सदस्यों के साथ शेयर करें ताकि उन तक भी यह महत्वपूर्ण जानकारी पहुँच सके।