Hindiable.in एक हिन्दी ब्लाॅगिंग वेबसाइट है जिस पर विभिन्न विषयों पर जानकारीपूर्ण लेख हिन्दी भाषा में उपलब्ध है। हिन्दीऐबल साइट का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी को सुगम व रोचक तरीके से जानकारी पहुचाना है। साइट पर उपलब्ध जानकारी काफी रिसर्च और विश्वसनीय स्त्रोत से ली जाती है।

शुरूआत

हिन्दीऐबल साइट की शुरूआत वर्ष 2022 के नवंबर महीने में हुई थी, परंतु साइट पर पूर्णतया प्रभावी तरीके से कार्य मार्च 2023 से शुरू किया गया था।

टीम

hindiable साइट को रन और मैनेज करने के लिए एक टीम है जिसे admin के रूप में साइट पर दर्शाया गया है। यह बहुमुखी टीम समय-समय पर साइट पर जरूरी इनपुट देती रहती है। अगर आप भी हमारी टीम के साथ जुड़कर कार्य करना चाहते हैं तो हमसे मेल के द्वारा संपर्क करें।

उद्देश्य

इण्टरनेट को आये हुए तीन दशक से अधिक हो चुका है, परंतु भारत के ग्रामीण व अर्ध-शहरी क्षेत्रों में यह नया ही है। लोग पूरी तरह से इण्टरनेट से जुड़े नही है।

हिन्दीऐबल साइट का उद्देश्य दिन-प्रतिदिन में होने वाली समस्याओं के समाधान के लिए जानकारियों को सरल व आसान भाषा में लोगों तक पहुँचाना है ताकि वे इसका अधिक से अधिक लाभ ले सकें।

मिशन

हम अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करने, दिन-प्रतिदिन में होने वाली समस्याओं में मदद करने और धोखा-धड़ी आदि से बचाने के मिशन पर कार्यरत है।