क्या आप अपने लिए एक साइड बिज़नेस ढूंढ रहे हैं जिससे आप एक्स्ट्रा पैसे कमा सकें? तो आप सही जगह आएं हैं।
क्योंकि हम इस आर्टिकल में टॉप Side Business Ideas in Hindi बता रहे हैं जिससे आप साइड में बिज़नेस करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।
चाहे आप एक छात्र हैं या एक प्रोफेशनल कर्मचारी, सभी के लिए इस लिस्ट में साइड बिज़नेस आइडियाज़ हैं जिन बिज़नेस को करके आप पैसे कमा सकते हैं। चलिए देखते हैं Side Business Ideas in Hindi.
Side Business Ideas in Hindi
1. ऑनलाइन टयूशन
अगर आप किसी एक विषय में अच्छी जानकारी रखते हैं, जिसको सीखने या पढ़ने के लिए लोग आपको पैसे देंगे, तो आप ऑनलाइन ट्यूशन लेकर पैसे कमा सकते हैं। घर पर भी ट्यूशन ले सकते हैं। ऑनलाइन ट्यूशन लेने के लिए आपके पास कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।
2. इंटीरियर डेकोरेटर
आज के समय में लोग अपने घरों को अलग और आकर्षित बनाने के लिए इंटीरियर डेकोरेटर से कंटेक्ट करते हैं। अगर आप इंटीरियर डेकोरेशन में दिलचस्पी रखते हैं तो आप इस बिजनेस से अच्छा पैसा कमा सकते हैं, आप चाहे तो इसके लिए इंटीरियर डेकोरेशन कोर्स करके भी बिजनेस चालू कर सकते हैं.
3. हाउसकीपिंग (Housekeeping)
जो लोग ज्यादा पढ़े-लिखे नहीं हैं, लेकिन घर की देखभाल अच्छे से कर लेते हैं, खासकर गांव की बड़ी महिलाएं, तो वे हाउसकीपिंग बिजनेस करके पैसे कमा सकते हैं। यह काम आप पार्ट-टाइम कर सकते हैं।
4. कंटेंट राइटिंग
अगर आप एक स्टूडेंट हैं या कोई प्रोफेशनल हैं और आपको कंटेंट राइटिंग की बेसिक चीजें पता हैं, तो आप कंटेंट राइटिंग करके भी अच्छा पैसा कमा सकते हैं। आप चाहे तो कंटेंट राइटिंग को फ्री में यूट्यूब पर भी सीख सकते हैं और पार्ट-टाइम में बिना इन्वेस्टमेंट के पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपके पास एक लैपटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन होना ज़रूरी है.
5. वर्चुअल असिस्टंट
घर बैठे कंपनियों को एडमिनिस्ट्रेटिव और कस्टमर सर्विस देने का काम वर्चुअल असिस्टेंट का होता हैं. आप भी इसमें रुचि रखते हैं या आपका इसमें एक्सपीरियंस है तो आप ये सेल्फ-एम्प्लोयेड बिज़नेस कर के बढ़िया पैसा कमा सकते है. इसमें आपको अपने clients के कामों को ऑनलाइन पूरा करना होता है।
6. शेयर मार्केट
शेयर मार्केट में पैसा लगाना और प्रॉफिट कमाना इसको ‘इनकम टैक्स डिपार्टमेंट’ बिज़नेस मानता है. इसमें आपको रिसर्च करके कंपनी के शेयर खरीदना होता है, फिर सही समय पर प्रॉफिट कमाने के लिए शेयर्स बेचे जाते हैं. इस बिज़नेस के लिए आपके पास शेयर मार्केट की कम से कम बेसिक जानकारी होनी चाहिए, जिसको आप हमारी वेबसाइट से हासिल कर सकते हैं.
7. ब्लॉग राइटिंग
जिस तरह कंटेंट राइटिंग में दूसरों के लिए लिखा जाता है, उसी तरह ब्लॉग्गिंग के लिए अपने वेबसाइट पर आर्टिकल्स लिखकर पैसा कमाया जाता है. यह एक प्रसिद्ध बिज़नेस आईडिया है, जिसमें आप काम कर सकते हैं। बस आपको ब्लॉग राइटिंग कैसे करते हैं इसे सीखना होगा।
8. सोशल मीडिया मार्केटिंग
अगर आप सोशल मीडिया के पोपुलर एप्स को अच्छे से चलाना जानते हैं, तो आप सोशल मीडिया मार्केटिंग बिज़नेस कर सकते हैं। इसमें आपको अपने क्लाइंट के सोशल मीडिया अकाउंट को मैनेज करना होता है, मार्केटिंग के सारे काम करने होते हैं जिससे आप अच्छा पैसा पार्ट-टाइम में कमा सकते हैं।
9. फ्रीलांस फोटोग्राफी
फ्रीलांस फोटोग्राफी एक अच्छा पार्ट-टाइम बिज़नेस हो सकता है अगर आपके पास फोटोग्राफी के स्किल्स मौजूद हैं। इसमें आप एक से ज्यादा क्लाइंट के प्रोजेक्ट्स पर काम कर सकते हैं। क्लाइंट की रेक्वायरमेंट्स के अनुसार आपको फोटोग्राफी करनी होती है और फोटोग्राफ्स देने होते हैं। ये आप तभी कर सकते हैं जब आपको फोटोग्राफी का शौक होगा।
10. योग क्लासेज
क्या आप योग की अच्छी जानकारी रखते हैं और क्या आप लोगों को योग सिखा सकते हैं? अगर आपका जवाब हां है तो आप योग टीचर बन सकते हैं और ‘योग क्लासेस’ ले सकते हैं। इस बिज़नेस में आप एक से दो घंटे निकालकर लोगों को योग सिखाने के हर महीने पैसे ले सकते हैं। योग आप ऑनलाइन भी सिखा सकते हैं।
11. ग्राफ़िक डिजाईन
आज के समय में ग्राफिक डिजाइनिंग का काम बहुत बढ़ गया है, जिसकी वजह से अच्छे ग्राफिक डिजाइनर की डिमांड है। अगर आप इसी फील्ड में हैं और ग्राफिक डिजाइन कर सकते हैं, तो आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं। आपको ग्राफिक डिजाइन नहीं आती है, लेकिन अगर रूचि है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग कोर्स करके भी इस बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं।
12. यूटूबर
आप जो भी काम करते हैं, वो आप लोगों को बताना या सिखाना चाहते हैं तो आप यूट्यूब पर वीडियोस बनाकर छोड़ सकते हैं। आपके वीडियोस अगर लोगों को पसंद आएंगे और व्यूज अच्छे आएंगे तो आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं और आप पॉपुलैरिटी भी मिलेगी.
13. कपडे सिलने का बिजनेस
कपड़े सिलने का बिजनेस करने के लिए आपको थोड़ा इन्वेस्टमेंट करना होगा – मशीन, धागा और जगह खरीदने में। अगर आपको कपड़े सिलना नहीं आता है, तो आप इसे सीखकर भी बिजनेस कर सकते हैं। इस बिजनेस को थोड़ा या जियादा इन्वेस्टमेंट करके भी शुरू कर सकते हैं, लेकिन इसमें मुनाफा बहुत अच्छा होता है।
14. रियल स्टेट एजेंट
Real estate में बहुत पैसा है। Real estate agent बनकर लोगों को बेचने की ज़मीन दिखा सकते हैं। एजेंट को बायर और सेलर दोनों से कमीशन और फिक्स्ड अमाउंट मिलता है।
15. मोबाइल या लैपटॉप रिपेयरिंग
अगर आपको मोबाइल रिपेयरिंग या लैपटॉप रिपेयरिंग करना आता है, तो आप पार्ट-टाइम के लिए ये बिज़नेस शुरू कर सकते हैं। अगर इसमें रूचि है, तो आप मोबाइल रिपेयरिंग सीखकर भी अपनी दुकान लगा सकते हैं और पैसा कमा सकते हैं। तो ये थे टॉप 15 side business ideas in hindi.
Top 10 Part-time business Ideas in Hindi
Part time business ideas in hindi है:
- एफिलिएट मार्केटिंग
- गिफ्टिंग बिजनेस
- फोटोग्राफी
- ग्रूमिंग सर्विसेज
- फ्रीलांस राइटिंग
- इवेंट प्लानिंग
- वेब डिजाइनिंग
- पॉटरी
- होम बेकरी
- टी-शर्ट सेलिंग
Top 7 Business Ideas in Hindi with low Investment
Business ideas in hindi with low investment हैं:
- ब्लॉगिंग
- नारियल या फलों के जूस का बिजनेस
- वीडियो एडिटिंग
- वेब डिजाइनिंग
- फ्रीलांस कंटेंट राइटिंग
- एफिलिएट मार्केटिंग
- डांस क्लास.
निष्कर्ष
साइड बिजनेस करना जरूरी है क्योंकि इससे एक्स्ट्रा इनकम मिलती है और समय का सहीं से उपयोग भी हो जाता है। आशा है कि आपको हमारे “टॉप 15 side business ideas in hind” पसंद आए होंगे, आप इनमें से किसी भी आईडिया पर काम करके पैसा कमा सकते हैं।
आज हमने जाना के side business ideas in hindi, part time ideas in hindi और business iseas in hindi with low investment, आदि.
Side business ideas in hind से जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेंट करें। इसके अलावा भी बहुत सारे बिजनेस आइडियाज हैं जिन्हें आप हमारी वेबसाइट के दूसरे आर्टिकल्स को पढ़कर जान सकते हैं।