UPI ID Kya Hoti Hai: वर्तमान समय में ऑनलाइन पेमेण्ट का काफी प्रचलन हो गया है। अब, आपको चाहे किसी माॅल से कपड़े खरीदने हो या रोड किनारे लगी सब्जी के ठेले से सब्जी खरीदनी हो, आप पेटीएम या फोनपे का इस्तेमाल कर आसानी से शापिंग कर सकते हैं। इन पेमेण्ट ऐप्स में UPI का उपयोग होता है और पेमेण्ट तुंरत सेटल हो जाता है। तो चलिए जानते हैं कि UPI अथवा UPI ID Kya Hoti Hai?
UPI का डेवलपमेंट भारत में किया गया है और इसका इस्तेमाल दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। UPI की उन्नत टेक्नोलाॅजी को अब सुदूर स्थित विदेशों में भी सराहा जा रहा है। यहाँ तक कि फ्रांस, मलेशिया, सिगांपुर, ओमान, यूएई, नेपाल, युनाइटेड किंगडम आदि देशों ने UPI को स्वीकारा है अर्थात् इन देशों में आप यूपीआई के माध्यम से पेमेंट कर सकते हैं।
UPI Kya Hai in Hindi | UPI Full Form in Hindi
UPI एक Digital Payment System है जिसका फुल फार्म Unified Payment Interface है। UPI को हिन्दी में एकीकृत भुगतान इंटरफेस के नाम से जाना जाता है। यूपीआई को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा बनाया गया है।
अक्षर | पूरा नाम | हिन्दी में |
U | Unified | एकीकृत |
P | Payment | भुगतान |
I | Interface | इंटरफेस |
यूपीआई Internet Banking की तरह ही कार्य करता है, बस इसमे पैसों को ट्राँसफर करने की अधिकतम सीमा पहले से तय होती है। तो इस तरह, आप समझ गये होगें कि UPI ID Kya Hoti Hai, आइये इसे और अच्छे से समझते हैं।
नोट- UPI और UPI ID दो अलग-अलग चीजें है। जहाँ एक ओर, UPI एक टेक्नोलाॅजी है जो रूपयों के लेन-देन को तेज और सुगम बनाती है, वहीं दूसरी ओर, UPI ID एक वर्चुअल एड्रेस होता है जिसके जरिये UPI टेक्नोलाॅजी का आसानी से उपयोग किया जाता है।
नोट- UPI का डेवलपमेंट NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा किया गया है। NPCI ने यूपीआई को 11 अप्रैल 2016 में देश में लांच किया।
आखिर UPI ID Kya Hoti Hai
UPI Kya Hai? यूपीआई आईडी एक वर्चुअल एड्रेस होता है जिससे आपकी और आपके बैंक की पहचान पता चलती है। इस UPI ID का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेण्ट की जाती है और वह सीधे आपके खाते पर पहुँचती है। Payment करने का यह सबसे तेज और सुविधाजनक तरीका है और इसके द्वारा किया गया पेमेण्ट तुरंत खाते में ट्रांसफर होता है।
UPI ID और VPA (Virtual Payment Address) एक ही होते हैं, यह एक आईडी होती है जिसके माध्यम से पेमेंट को ट्रांसफर किया जाता है।
कैसा होता है UPI ID का फार्मेट
कोई भी व्यक्ति एक या एक से अधिक UPI ID बना सकता है। हालाँकि, एक प्लैटफार्म पर किसी एक बैंक की एक ही UPI ID बनायी जा सकती है। इसको दो भागों में बांटा जा सकता है जिसमें पहले भाग में आपका नाम या मोबाइल नम्बर तथा दूसरे भाग में बैंक का नाम होता है।
उदाहरण- rajkush11@okaxis
UPI ID बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आपके पास किसी एक सरकारी या प्राइवेट बैंक का खाता होना चाहिए।
- उस खाते का एक डेबिट या क्रेडिट कार्ड होना चाहिए।
- उस खाते से एक मोबाइल नम्बर लिंक होना चाहिए जो आपके फोन में पड़ा हो।
UPI ID Kaise Banaye
यूपीआई आईडी को बनाना बहुत ही आसान है और यह कार्य घर बैठे ही मोबाइल में किसी UPI App के द्वारा किया जा सकता है। इन ऐप्स को पेमेण्ट ऐप्स के नाम से भी जाना जाता है जिनमें Paytm, PhonePe, Googlepay, Amazon Pay आदि का नाम शुमार है। अलग-अलग ऐप्स पर UPI ID Kaise Banaye का प्राॅसेस अलग है तो आइए एक-एक करके सभी ऐप्स में UPI ID Kaise Banaye जा सकती है-
PhonePe पर UPI ID कैसे बनायें
PhonePe पर UPI ID कैसे बनायें जानने के लिए सबसे पहले आपको PhonePe App Download करना होगा, जो कि आप गूगल प्ले स्टोर से कर सकते हों। फोनपे ऐप पर यूपीआई आईडी बनाने के लिए नीचे दिये गये स्टेप्स को फालो करें और इसके बाद आप की UPI ID बनकर तैयार हो जायेगी-
- सर्वप्रथम, PhonePe मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर इंस्टाल करें। ऐप खोलें तथा वहाँ रजिस्टर करें।
- रजिस्ट्रेशन के समय आपसे मोबाइल नम्बर मांगा जायेगा, आप वही मोबाइल नम्बर भरें जो आपके बैंक अकाउंट में लगा हुआ है।
- इसके बाद, OTP आपके मोबाइल नम्बर पर आयेगा, सही-सही OTP भरकर अपना अकाउंट बना लें।
- आपका फोनपे अकाउंट बन चुका है, अब आपको इसमें अपना बैंक अकाउंट जोड़ना है, जिसे UPI के जरिये किया जाता है।
- आप, “My Money” के सेक्शन में “Bank Account” बटन पर क्लिक करें, उसके बाद Add New Bank Account पर क्लिक करना है।
- जिस बैंक में आपका अकाउंट है उसे चुनें, उसके बाद आपके मोबाइल में एक ओटीपी आयेगा, जिसे भरे।
- अब, आपको अपने लिए एक UPI ID का नाम चुनना है जो ऊपर दिये गये UPI ID फार्मेट जैसी होगी, अपनी पंसदअनुसार यूपीआई आईडी का नाम रखें।
- इसके बाद, आपको अपने डेबिट अथवा क्रेडिट कार्ड की डिटेल भरने के लिए कहा जायेगा, सभी डिटेल सही- सही भर दें।
- अब, आपको अपनी UPI ID के लिए एक चार अंको का PIN बनाना होगा, जो कि तब इस्तेमाल होगा जब भी आप कोई UPI के जरिये मनी ट्रांसफर करेंगे।
- ये सभी स्टेप्स सफलतापूर्वक करने के बाद, आपकी PhonePe UPI ID बनकर तैयार है, इस ID से अब आप अपने बैंक अकाउंट में सीधे पैसे ले सकते हैं तथा भेज भी सकते हैं।
ठीक इसी प्रकार से, आप अन्य UPI Mobile Apps जैसे Google Pay, Amazon Pay, Paytm आदि पर UPI ID बना सकते हैं।
हालाँकि, आप कई यूपीआई आईडी बना सकते हैं पर आपको एक खाते के लिए एक यूपीआई आईडी बनाने तथा एक ऐप के इस्तेमाल की सलाह दी जाती है। अलग-अलग खातों के लिए आप अलग-अलग ऐप व यूपीआई आईडी बना सकते हैं।
UPI के फायदे – Benefits of UPI
UPI ID Kya Hoti Hai समझने के बाद, अब हम UPI के फायदों को भी समझने का प्रयास करते हैं, जो कि इस प्रकार हैं-
- UPI का सबसे बड़ा फायदा इस सुविधा का हमेशा उपलब्ध होना- आप 24×7 और पूरे साल इसका इस्तेमाल कर सकते हो।
- इसमें कई प्रकार की भुगतान की सुविधाएं मुहैया कराई गयी है।
- भुगतान तुरंत, सुरक्षित और सुविधाजनक तरीके से हो जाता है।
- जिसे भुगतान करना है उसकी ज्यादा जानकारी नही भरनी, सिर्फ एक QR कोड को स्कैन कर या यूपीआईडी भरकर आसानी से पेमेंट करे जाते हैं।
- भुगतान अर्थात् पेमेंट करने की कोई मिनिमम सीमा (Minimum Limit) नही है।
- इसे भारत सरकार तथा रिजर्व बैंक आफ इण्डिया द्वारा देखा और कंट्रोल किया जाता है।
UPI ID का उपयोग कहाँ करें-
UPI ID का उपयोग दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। छोटे किराना स्टोर से लेकर, सब्जी वाला, नाई, पेट्रोल पंप, शाॅपिंग माॅल आदि लगभग सभी जगहों पर यूपीआई पेमेंट करने की सुविधा मिल जाती है। इसकी बेमिशाल विशेषताएँ और लाभों को देखते हुए लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। कुछ प्रमुख जगहें जहाँ पर UPI का उपयोग किया जा सकता है, वे इस प्रकार हैं-
- मनी ट्रांसफर
- अकाउंट बैलेंस जानने के लिए
- पेमेंट करने के लिए
- ऑनलाइन शाॅपिंग वेबसाइट्स (E-commerce Websites)
- शाॅपिंग माॅल (Shopping Mall)
- फूड कोर्ट और कैफे
- सभी ऐप्स जैसे (ओला, ऊबर, जोमैटो, स्विगी, मेकमाॅयट्रिप आदि)
- इत्यादि
FAQs- UPI ID Kaise Banaye
मेरा UPI ID क्या है?
अपनी पेमेंट ऐप में अपनी प्रोफाइल से Linked Bank Account में जायें, यहाँ पर सभी लिंक्ड बैंक अकाउंट की UPI ID दी होगी। Paytm में आप डायरेक्ट ऊपर की ओर बायी तरफ दिये गये गोल प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करके अपनी यूपीआई आईडी देख सकते हैं।
क्या मैं अपना खुद का यूपीआई बना सकता हूं?
जी हाँ, यूपीआई आईडी को आप स्वंय बना सकते हैं और वो भी बिल्कुल फ्री। इसे बनाने का प्राॅसेस इसी आर्टिकल में ऊपर दिया गया है।
क्या हम डेबिट कार्ड के बिना यूपीआई आईडी बना सकते हैं?
जी हाँ, डेबिट कार्ड की जगह पर आधार- आधारित सत्यापन का चयन कर यूपीआई आईडी बनाने का कार्य किया जा सकता है।
UPI ID कितने अंक का होता है?
UPI ID में आपके मोबाइल नम्बर, नाम अथवा अन्य अक्षरों का प्रयोग किया जाता है जिसकी लम्बाई कुछ भी हो सकती है।
UPI ID Example
यूपीआई आईडी में दो भाग होते हैं जिसमें एक हिस्से में बैंक या पेमेंट ऐप का एक्सटेंशन और दूसरे में आपका मोबाइल नम्बर या नाम होता है। Example- Ravi.jain@oksbi
UPI का फुल फॉर्म क्या होता है?
UPI का फुल फाॅर्म “Unified Payment Interface” (यूनीफाॅइड पेमेंट इंटरफेस) होता है। इसे हिंदी में “एकीकृत भुगतान इंटरफेस” कहते हैं।
UPI का मालिक कौन है?
UPI को NPCI (National Payment Corporation of India) द्वारा 11 अप्रैल 2016 को बनाया गया। NPCI को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने स्थापित किया था। तो इस प्रकार, UPI का मालिक RBI या NPCI हैं।
Conclusion- UPI ID Kya Hoti Hai
आशा करता हूँ आपको UPI ID Kya Hoti Hai का यह लेख जानकारीपूर्ण और रूचिकर लगा होगा। इस लेख में UPI Kya hai, UPI ID Kya Hai, UPI ID Kaise Banaye, आदि विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी है। इस ज्ञानवर्धक लेख को अपने दोस्तो, घर-परिवार के सदस्यो के साथ जरूर शेयर करें जिन्हे आप What is UPI ID in Hindi के बारे में जागरूक करना चाहते हैं।
अगर आपको इस पोस्ट को लेकर कोई राय, सुझाव या समस्या है तो हमें कमेंट या मेल कर जरूर बतायें, हम अवश्य जवाब देंगे।
singhsunitadevi20@gmail.com
I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers