You are currently viewing How to Delete UPI ID | कैसे UPI ID को करें डिलीट – पूरी जानकारी

How to Delete UPI ID | कैसे UPI ID को करें डिलीट – पूरी जानकारी

How to Delete UPI ID: बैंकिग इंडस्ट्री में डिजिटल क्रांति ने हमारे रूपयों के लेन-देन के तरीकों को पूरी तरह से बदल दिया है। चाहे वह पेमेंट करना हो, पैसे ट्रांसफर करने हो, या खरीददारी करनी हो, आजकल सबकुछ बस मोबाइल के एक क्लिक की दूरी पर है। एक ऐसी टेक्नोलाॅजी भारत के बैंकिग सिस्टम ने लांच की है जो क्रांतिकारी है और हमारी रोज की दिनचर्या का हिस्सा बनती जा रही है, वो है UPI. अगर आप सर्च कर रहे हैं कि How to Delete UPI ID तो आप सही जगह पर आये हैं क्योकिं आज हम इस आर्टिकल में डिटेल में जानेंगे कि आप कैसे अपनी UPI ID को डिलीट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें- UPI ID Kya Hoti Hai? UPI ID Kaise Banaye | यूपीआई की पूरी जानकारी

How to Delete UPI ID– स्टेप-बाॅय-स्टेप प्राॅसेस

यूपीआई आईडी किसी पेमेंट ऐप द्वारा बनाई जाती है, उसका इस्तेमाल भी पेमेंट ऐप्स द्वारा किया जाता है, अतः इन्हे डिलीट करने के लिए भी पेमेंट ऐप्स की आवश्यकता होगी। ये ऐप PhonePe, Google Pay, Amazon Pay, Paytm आदि होते हैं। सभी ऐप्स में UPI ID Delete करने का प्राॅसेस लगभग एक जैसा ही होता है, तो हम यहाँ एक या दो ऐप्स में यूपीआई आईडी डिलीट करने का प्राॅसेस स्टेप-बाय-स्टेप बताने जा रहे हैं-

How to Delete UPI ID in PhonePe

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल में PhonePe App खोलें।
  • होम स्क्रीन पर सबसे ऊपर बाँए साइड में अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें, जिससे आपकी प्रोफाइल खुलेगी।
  • अब, आपको राइट साइड स्क्राल कर “Payment Methods” पर क्लिक करना होगा, आप View All Payment Methods पर क्लिक कर अपने सभी बैंक अकाउंट और उनसे लिंक UPI ID देख सकते हो। जिस यूपीआई आईडी को हटाना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करें।
  • अब आपको अपनी UPI ID के आगे दिये गये एक डिलीट के आइकन पर क्लिक करना है। इस पर क्लिक करते ही आपकी UPI ID Deactivate या Delete हो जायेगी।

How to Delete UPI ID in Google Pay

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल में Google Pay App खोलें।
  • होम स्क्रीन खुलेगी, यहाँ पर सबसे ऊपर दाहिनी ओर अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  • अब, आपको यहाँ “Bank Account” पर क्लिक करना है जिससे आपके सामने वो सभी बैंक के नाम और यूपीआई आईडी आ जायेगी जो गूगल पे ऐप में इस्तेमाल हो रही है।
  • उस बैंक अकाउंट को चुनिये जिसकी यूपीआई आईडी डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद “Manage UPI IDs” पर क्लिक करें और आईडी के आगे बने डिलीट आइकन को दबाये।
  • ऐसा करते ही आपकी Google Pay से वह UPI ID Delete हो जायेगी।

UPI ID Delete करने के बाद क्या होगा?

  • जब आप अपनी UPI ID डिलीट कर देते हैं तो आपके दोस्त या अन्य कोई व्यक्ति उस यूपीआई आईडी के जरिये आपको पैसे नही भेज सकता।
  • आप भी QR Code या UPI ID डालकर किसी व्यक्ति, दुकान, माॅल, स्टोर आदि में कहीं भी भुगतान नही कर पायेंगे।
  • आपके मोबाइल ऐप पर पेमेंट कलेक्ट की रिक्वेस्ट भी नही आयेगी, जो जोमेैटो, स्विगी, IRCTC, आदि की सुविधा इस्तेमाल के लिए पेमेंट करने के लिए करते थे।

Conclusion- How to Delete UPI ID

तो, आपने How to Delete UPI ID के इस आर्टिकल में देखा कि कैसे UPI ID को कुछ ही मिनटों में और कुछ एक मोबाइल क्लिक के साथ डिलीट किया जा सकता है। इसके लिए आपके मोबाइल में Google Pay, PhonePe, Paytm इत्यादि में कोई ऐप होता है। UPI ID बनाना हो या उसको डिलीट करना हो, उसका प्राॅसेस सभी ऐप्स में लगभग एक जैसा ही होता है, तो ऊपर दिये गये प्राॅसेस का इस्तेमाल कर आप कोई भी UPI ID Delete कर सकते हैं।

इस जानकारीपूर्ण लेख को अपने दोस्तो तथा घर-परिवार के सदस्यों के साथ जरूर शेयर करें, साथ ही आप अपने सुझाव, सवाल कमेंट बाक्स में पूछें। हम जरूर जवाब देंगे।

Leave a Reply