You are currently viewing Top 10 Big Business Ideas in Hindi: Big Business Ideas 2023

Top 10 Big Business Ideas in Hindi: Big Business Ideas 2023

क्या आपको बिजनेस करना है, पर आपको एक सही आईडिया नहीं मिल रहा बिजनेस करने का तो चिंता की कोई बात नहीं है। मैंने इस आर्टिकल में सभी लोगों के लिए टॉप 10 Big Business Ideas in Hindi कौन से हैं बताया है। चाहे आप एक बिजनेसमैन हैं या हाउसवाइफ हैं, स्टूडेंट हैं या कम पढ़े लिखे हैं, आप सबको ध्यान में रखकर इस आर्टिकल को लिखा गया है।

किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसकी सारी ज़रूरी जानकारी आपके पास होनी चाहिए, आपको किस चीज़ का बिजनेस करना है, क्यों करना है, कैसे करना है, बिजनेस का फ्यूचर क्या होगा, आदि। ये सारे सवालों के जवाब पता करने होंगे और अपने बिजनेस के बारे में रिसर्च करनी होगी, उससे पहले आईडिया के लिए टॉप 10 Big Business Ideas in Hindi को जानें

Top 10 Big Business Ideas in Hindi

1. वॉटर सप्लाई बिजनेस

जैसे कि हमें पता है कि आजके समय में भी पीने का पानी इतना साफ नहीं आता जिसको पिया जा सके, कुछ गाँव में तो पानी बहुत ही खराब आता है, जिसको पिने से बहुत सारी बीमारियाँ हो जाती हैं या तबियत खराब हो जाती है, इसलिए लोग अपने खाने पीने के लिए बहुत सावधानी बरतते हैं।

लोग साफ पानी के लिए घर में पूरीफायर या वॉटर सप्लाई करने वालों से पैसे देकर पानी खरीदते हैं। अगर आपके आसपास कोई वॉटर सप्लाई नहीं है या आपको इस बिजनेस में इंटरेस्ट है तो आप इस बिजनेस को कर सकते हैं।

इसके लिए आपको जगह की ज़रूरत होगी, पानी साफ करने की मशीन और दो तीन वर्कर की ज़रूरत होगी। आप घरों में, दुकानों में, ऑफिस, स्कूल, आदि में वॉटर सप्लाई करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं।

2. डेयरी फार्म बिजनेस

डेयरी फार्म बिजनेस एक profitable बिजनेस है, जिसमें आपको अच्छा पैसा इन्वेस्ट करना होगा और साथ में इसमें आपको मेहनत भी करनी होगी। क्योंकि हमारे देश में दूध बेचने वालों और पीने वालों की कमी नहीं है, इसलिए ये बिजनेस आज भी profitable है।

इस बिजनेस में आपको एक बड़ी जगह की ज़रूरत होगी ताकि गायों को रख सकें, आपकी मदद करने के लिए कुछ workers की ज़रूरत होगी और अपने शेयर या गाँव में मार्केटिंग करने की ज़रूरत होगी। आप दूध को सारे घरों में, चाय की दुकानों में, बड़े होटलों, आदि में बेच सकते हैं और अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं।

3. ट्रांसपोर्ट सर्विस बिजनेस

Top 10 Big Business Ideas in Hindi Big Business Ideas

ट्रांसपोर्ट सर्विस बिजनेस में पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते हैं, लोग कहीं जाने के लिए अच्छी गाड़ी की ख्वाहिश रखते हैं। इस बिजनेस में आप स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टिट्यूट को गाड़ी चलाने देकर पैसे कमा सकते हैं।

इम्पोर्ट और एक्सपोर्ट का बिजनेस कर सकते हैं, लोगों को ट्रेवल करने के लिए गाड़ी दे सकते हैं, या खुद एक जगह से दूसरे जगह पहुंचा सकते हैं। इस तरह इस बिजनेस से अलग-अलग तरीकों से पैसे कमाए जा सकते हैं।

4. पेट्रोल पंप का बिजनेस

पेट्रोल का दाम चाहे जितना भी हो जाए, लेकिन फिर भी लोगों को खरीदना ही पड़ता है, इसलिए ये बिजनेस बहुत फायदेमंद है। पेट्रोल पंप लगाने के लिए आपको सरकार से कुछ परमिशन और लाइसेंस लेने की ज़रूरत होती है, जहाँ ज्यादा गाड़ियों का आना-जाना होता है, ऐसी जगह पर पेट्रोल पंप बनाएं।

सबसे ज़रूरी बात इस बिजनेसके लिए आपको मोटा इन्वेस्टमेंट करना होता है. पेट्रोल पंप बिजनेस को ‘big business ideas in hindi’ की लिस्ट में ये बिजनेस सबसे ज्यादा प्रॉफिटेबल में से एक है।

5. फंक्शन हॉल/ बैंक्वेट हॉल

जैसा आपको पता होगा, हमारे देश में लोग शादियों को धूमधाम से करते हैं, हर कोई अच्छे से अच्छा फंक्शन हॉल/बैंक्वेट हॉल बुक करता है। खासकर शादियों के वक्त ये हॉल हमेशा बुक रहते हैं।

इस बिजनेस में आपको सिर्फ एक बार इन्वेस्टमेंट करना होगा, फंक्शन हॉल/ बैंक्वेट हॉल बनाने के बाद आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। बस आपको फंक्शन हॉल बनाने के लिए लोकेशन ठीक ठाक देखनी होगी.

6. ज्वेलरी बिजनेस

Big Business Ideas in Hindi

अगर आपको सोना और चांदी परख सकते हैं और आपमें वह काबिलियत है तो आप ज्वेलरी शॉप खोलकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं। लोगों को खास करके औरतों को गहने पहनने का शौक होता है, नए-नए डिजाइन और ट्रेंड वाले ज्वेलरी पहनने का शौक होता है।

आपको इस बिजनेस में अच्छा इन्वेस्टमेंट करना होगा और दूकान खोलने के में साड़ी सावधानियां बरतनी होंगी. फिर आप इससे पैसे कमा सकते हैं।

7. कोचिंग सेंटर

कोचिंग सेंटर को इस ‘big business ideas in hindi’ की लिस्ट में इसलिए रखा गया है क्योंकि आज के समय में कोचिंग सेंटर अच्छा पैसा कमा रहे हैं, बस आपको मार्केटिंग करने की ज़रूरत होगी। कोटा, बेंगलोर, दिल्ली और इलाहाबाद जैसे शहरों में स्टूडेंट्स पूरे देश से आते हैं पढ़ने के लिए, इसलिए इन शहरों में हजारों कोचिंग सेंटर हैं।

अगर आपने अच्छी पढ़ाई की हुई है तो आप कोचिंग सेंटर शुरू कर सकते हैं, इसके लिए बड़ी जगह चाहिए। स्टूडेंट्स को पढ़ाने के लिए, पढ़ाने के लिए कुछ टीचर और साफ सफाई के लिए वर्कर की ज़रूरत है। अनुमानित एक कोचिंग सेंटर खोलने के लिए 4 लाख लग सकते हैं।

8. बिग मेडिकल शॉप

Top 10 Big Business Ideas in Hindi

बहुत सारे लोग बीमार होते रहते है इस समय कोरोना के बाद बहुत लोगो का इम्यून सिस्टम काफी कमज़ोर हुआ है, हॉस्पिटल या मेडिकल शॉप खोलने पर आपका बिजनेस चलेगा ही चलेगा फिर चाहे आप किसी भी शहर या गाँव में खोलें.

अगर आपने मेडिकल के फील्ड में पढ़ाई की है तो आप खोल सकते है, इसके लिए आपको कुछ लाइसेंस की ज़रूरत होगी जैसे ड्रग लाइसेंस, आदि. ये मिलने के बाद आप बिग मेडिकल शॉप खोल सकते है. Big business ideas in hindi में ये भी एक सबसे फायदेमंद बिजनेस मेसे एक है.

9. मेडिकल कॉलेज बिजनेस

मेडिकल कॉलेज को इस ‘big business ideas in Hindi’ की लिस्ट में इसलिए रखा गया है, क्योंकि आज के समय में प्राइवेट मेडिकल सबसे ज्यादा पैसे कमा रहे हैं। इसके लिए अलग-अलग राज्यों में नियम अलग-अलग हैं, जैसे कि एक अनुभवी डॉक्टर ही हॉस्पिटल या कॉलेज खोल सकता है। अगर आप एक डॉक्टर हैं, तो आप इसे अपना बिजनेस बना सकते हैं।

10. रेस्टोरेंट

रेस्टोरेंट का बिजनेस काफी फायदेमंद हो सकता है अगर अच्छे से किया जाये तो, आपको अपना रेस्टोरेंट एय्सी जगह खोलना चाहिए जहां भीड़ भाड़ जियादा हो जैसे मार्केट, शौपिंग मॉल, रेलवे स्टेशन, आदि के पास.

निष्कर्ष

आज हमने जाना के big business ideas in hindi कौनसे है, big business ideas in hindi की लिस्ट में कौनसे बिजनेस डॉक्टर के लिए है, हमारा ये आर्टिकल big business ideas in hindi पसंद आया होगा, Big business ideas in hindi की लिस्ट से जुड़ा कोई सवाल होतो कमेंट करे और शेयर करे.

Leave a Reply