आजकल कौनसी फिल्में चल रही है | आज कौन सी मूवी लगी है | नई मूवी कौन सी आई है? 2023 में

kaunsi filme chal rhi hain

फिल्में मनोरंजन का सबसे बेहतरीन साधन मानी जाती हैं। बच्चे, युवा व बुजुर्ग, सभी वर्ग के लोग फिल्में देखना पसंद करते हैं, परंतु वर्तमान समय की व्यस्त दिनचर्या में उन्हे यह नही पता चल पाता कि इस हफ्ते कौनसी फिल्में चल रही है। अब न सिर्फ बालीवुड की फिल्में बल्कि टालीवुड और हाॅलीवुड की फिल्मों को भी काफी पसंद किया जा रहा है, इसके साथ ही OTT प्लैटफार्म्स पर वेब सीरीज और ओरिजनल कंटेट काफी अधिक उपलब्ध है, जिससे लोगों को नई मूवी कौन सी आई है पता करना मुश्किल हो जाता है।

इस पोस्ट में हम जानेंगे कि वर्ष 2023 में कौनसी फिल्में चल रही है, नई मूवी कौन सी आई है, तथा आपके नजदीकी सिनेमाघरों में कौन सी मूवी लगी है? ये जानकारी न सिर्फ बालीवुड फिल्मों के लिए दी जा रही है बल्कि यहाँ हाॅलीवुड और टाॅलीवु़ड की फिल्मों के बारे में भी डिटेल्ड जानकारी दी गयी है।

ऐसे पता करें कौनसी फिल्में चल रही है?

कौनसी फिल्में चल रही है

प्रत्येक वर्ष बालीवुड, टाॅलीवुड और हाॅलीवुड से हजारों फिल्मों रिलीज होती है। बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री, हाॅलीवुड के बाद दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म इंडस्ट्री है, जहाँ अलग-अलग जाॅनर की छोटी-बड़ी हजारों फिल्मों दर्शकों के मनोरंजन के उद्देश्य से बड़े पर्दे पर उतारी जाती हैं। OTT प्लैटफार्म्स के आगमन के बाद इन फिल्मों की संख्या और अधिक हो गयी है, जिससे कारण दर्शकों को यह पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है कि कौनसी फिल्में चल रही है।

हालाँकि, इण्टरनेट ने इस कार्य को काफी आसान बना दिया है। जहाँ एक ओर पहले हमलोग अखबार और रेडियों पर निर्भर रहते थें, वहीं अब इण्टरनेट की मदद से कई ऐसे तरीके इजाद हो गये हैं, जिनसे यह पता लगाना काफी आसान हो गया है कि नई मूवी कौन सी आई है तथा आज कौन सी मूवी लगी है। ये तरीके निम्न प्रकार हैं-

  • इस हफ्ते कौनसी फिल्में चल रही है जानने का सबसे पहला तरीका Google Search है।
  • OTT प्लैटफार्म्स का इस्तेमाल कर आप ये जानकारियाँ बड़ी आसानी से ले सकते हैं।
  • टिकट बुकिंग और फिल्म रिव्यू ऐप्स तथा वेबसाइट्स जो टिकट बुकिंग सर्विसेज, इंफार्मेशन के साथ ही साथ यह भी जानकारी अपने दर्शकों से साझा करते हैं कि इस हफ्ते कौनसी फिल्में चल रही है, नई मूवी कौन सी आई है व आज कौन सी मूवी लगी है।

1. Google Search से

गूगल एक सर्च इंजन है जिसके पास दुनिया के हर एक सवाल के जवाब होते हैं। इसी वजह से गूगल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल इस तरह की सर्च के लिए किया जाता है जैसे इस हफ्ते kaunsi filme chal rhi hain, नई मूवी कौन सी आई है, उनकी टाइमिंग क्या है? मूवी से सम्बन्धित जानकारियाँ आदि। यदि आप भी ऐसी जानकारियाँ चाहते है, तो नीचे दिये गये स्टेप्स को फालों करें।

  • सर्वप्रथम, आप अपने मोबाइल या लैपटाॅप की लोकेशन ऑन कर लें। इससे गूगल को आपके शहर के बारे में जानकारी हो जाएगी।
  • अब, अपने मोबाइल या लैपटाॅप में किसी ब्राउजर जैसे गूगल क्रोम, मोजिला फायरफाक्स, ओपेरा मिनी आदि में किसी एक को ओपन करें।
  • ब्राउजर में दिये गये सर्च बाक्स में “कौनसी फिल्में चल रही है” लिखें और सर्च करें।
  • आपके सामने आपके शहर के सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में लगी फिल्मों की जानकारी आ जायेगी।

2. मूवी टिकट बुकिंग ऐप्स से

कई ऐसे पाॅपुलर ऐप्स है जो मूवी टिकट बुकिंग की सुविधा अपने ग्राहको को देते हैं, इसके साथ ही वे ये भी बताते है कि किस सिनेमा हाॅल में कौन सी मूवी लगी है, कौनसी फिल्में चल रही है, ट्रेलर, टाइमिंग इत्यादि। कुछ ऐसे ही पाॅपुलर ऐप्स व साइट की जानकारी नीचे दी गयी है, जहाँ से आप नई फिल्म से सम्बन्धित जानकारी जुटा सकते हैं।

3. OTT प्लैटफार्म्स से

कोरोना काल में कई ओटीटी (ओवर-दी-टाॅप) प्लैटफार्म्स बनें और काफी सक्सेसफुल हुए। ये OTT प्लैटफार्म्स खुद की ओरिजनल वेब सीरीज और फिल्में बना रहे हैं, साथ ही ये बालीवुड, हालीवुड औऱ साउथ इंडिया की फिल्मों को अपने प्लैटफार्म पर जल्द से जल्द लाते हैं। ये ओटीटी प्लैटफार्म्स नई मूवी कौन सी आई है के बारे में काफी जानकारी रखते हैं जो आपके काम आ सकती है। इस समय सबसे भरोसेमंद और पाॅपुलर ओटीटी प्लैटफार्म्स की लिस्ट इस प्रकार है-

  • अमेजन प्राइम- Amazon Prime
  • नेटफ्लिक्स- Netflix
  • सोनी लिव- Sony Liv
  • डिज्नी + हाॅटस्टार- Disney + Hotstar
  • टाटा प्ले- Tata Play
  • वूट- Voot

यह भी पढ़ें- Affiliate marketing kya hai hindi | एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी- For Beginners(2023)

यह भी पढ़ें- जानें Game Kaise Download Karte Hain | कोई भी गेम डाउनलोड करने का सही तरीका

Conclusion

फिल्में समाज में कई तरह के बदलाव लेकर आती है और ये हमें कुछ न कुछ सीख भी देती है।। अतः दर्शकों में नई फिल्मों को लेकर हमेंशा क्रेज बना रहता है। एक मूवी आपका समय और पैसा दोनो खर्च कराती है इसीलिए मूवी देखने से पहले ये जान ले कि कौनसी फिल्में चल रही है? उन्हे देखना चाहिए या नही। आपके शहर में कौन सी मूवी लगी है और नई मूवी कौन सी आई है, ताकि आपका समय और पैसा न बर्बाद हो।

आशा करता हूँ आपको यह पोस्ट काफी पंसद आयी होगी। इस जानकारीपूर्ण लेख को अपने घर-परिवार के सदस्यों व दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। किसी प्रकार के सुझाव, प्रश्न, विचार आदि के लिए कमेंट करें, हम उसका जवाब जरूर देंगे।

FAQs- Kaunsi filme chal rhi hain

हाॅल में कौन सी फिल्म लगी हुई है?

हाॅल में शाहरूख खान की बहुचर्चित फिल्म पठान लगी हुई है। इस फिल्म को लेकर काफी विरोध प्रदर्शन भी हुआ, जिसके पीछे फिल्म में दिखाए गये बोल्ड सीन्स थे। फिलहाॅल फिल्म रिलीज हो चुकी है और काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

इस साल की सबसे बेस्ट मूवी कौन सी है?

इस साल की सबसे बेस्ट मूवी पठान है जो कई कारणों से चर्चा में रही है। फिल्म के लीड रोल में शाहरूख खान, जाॅन अब्राहम और दीपिका पादुकोण हैं।

इस हफ्ते कौनसी फिल्में चल रही है?

इस हफ्ते की फिल्में जानने के लिए आप गूगल सर्च, मूवी बुकिंग ऐप्स या ओटीटी प्लैटफार्म्स का सहारा ले सकते है अथवा नई मूवी कौन सी आई है जानने के लिए इस पोस्ट को पढ़ें।

भारत की सबसे महंगी फिल्म कौन सी है?

भारत में बनी सबसे महंगी फिल्म RRR है जो 550 करोड़ रूपये में बनकर तैयार हुई थी। इस फिल्म ने बाॅक्स आफिस पर बवाल मचाते हुए 1200 करोड़ रूपये की कमाई की थी।

भारत में नंबर 1 फिल्म कौन सी है?

भारत में नंबर 1 फिल्म शोले है जो अपनी कहानी, अभिनय व डाॅयलाग्स के लिए काफी प्रसिद्ध रही। यह फिल्म कई सालों तक सिनेमाघरों में लगी रही और जबरजस्त कमाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *