Share Market Kya Hai In Hindi, शेयर मार्किट क्या है, share market knowledge in hindi, शेयर मार्किट टुडे, शेयर मार्किट सेंसेक्स, Share Market Timings, Share Market Book in Hindi
आप शेयर मार्केट या स्टाॅक मार्केट की चर्चा टीवी, अखबारों, कार्यालयों आदि में अक्सर सुनते होेंगे। Share Market चढ़ते ही निवेशकों के चेहरे खिल जाते हैं और डाउन होने पर दिलों की धड़कने बढ़ जाती है। लोगों के मुनाफे की बात सुनकर, अगर आप भी शेयर मार्केट के समुंदर में डुबकी लगाना चाहते हैं तो पहले Share Market Kya Hai in Hindi और यह कैसे काम करता है, इत्यादि सबकुछ अच्छे से सीख और समझ लें, क्योंकि शेयर मार्किट में जितना मुनाफा हो सकता है उतना ही नुकसान भी।
इस पोस्ट में हमने शेयर मार्किट क्या है से सम्बन्धित हर एक जानकारी आपके साथ साझा की है, जिससे आपके सभी सवालों का जवाब मिल जाए। इस पोस्ट को इस तरह से लिखा गया है कि शेयर मार्केट या स्टाॅक मार्केट में बिल्कुल beginner को भी सारी जानकारी अच्छे से समझ आये। अगर आपने share market knowledge in hindi का यह लेख पूरा पढ़ और समझ लिया तो मै दावे से कह सकता हूँ आपके मन में कोई डाउट या संशय नही रह जायेगा।
Share Market Kya Hai in Hindi | शेयर मार्किट क्या है?
शेयर बाजार में BSE और NSE स्टाॅक एक्सचेंज है, ये एक्सचेंज देश की छोटी, मध्यम या बड़ी सभी प्रकार की कंपनियों को लिस्ट करते हैं अर्थात अपने एक्सचेंज में उस कंपनी को रजिस्टर करते हैं। जिसके बाद से यह उस कंपनी में कोई भी निवेशक उसका शेयर खरीदकर अपना पैसा लगा सकता है।
शेयर बाजार एक ऐसा मार्केट है जहाँ पर स्टाॅक एक्सचेंज में लिस्टेट कंपनियों के शेयर की खऱीद फरोख्त की जाती है। कंपनियों का शेयर बाजार में लिस्टेड होने का मकसद बाजार से पैसा उठाना होता है, वहीं दूसरी ओर निवेशकों शेयर खरीदने का मकसद लाभ कमाना होता है।
वर्तमान समय में हर व्यक्ति अपनी बचत को ऐसी जगह पर निवेश करना चाहता है जहाँ पर उसे अधिक से अधिक रिटर्न्स मिल सके। FD, पोस्ट ऑफिस, बीमा पालिसी में निवेश करना सबसे सुरक्षित माना जाता रहा है परंतु यहाँ पर निवेश पर ब्याज काफी कम मिलता है, कई बार तो आपका निवेश बढ़ती हुई महँगाई से बढ़ता है।
ऐसे में, निवेशक शेयर बाजार में निवेश कर अपनी रकम को कई गुना तेजी से बढ़ा सकते है। हाँलाकि, इसमें रिस्क भी ज्यादा होता है। जानकारी के अभाव में, लोग यहाँ पर पैसा लगाने से घबराते हैं और कई लोग तो इसे जुआँ, पैसा की बर्बादी भी बता देते हैं, परंतु सच्चाई यह नही है।
शेयर क्या होता है | What is Share in Hindi?
शेयर किसी कंपनी का एक हिस्सा होता है और आप उस शेयर अर्थात् हिस्से को खरीदकर कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि एक कंपनी की कुल वैल्यू 100 रूपये है और उस कंपनी के एक शेयर की कीमत 1 रूपये है, तो बाजार में उसके 100 शेयर होगें। इस कंपनी का 10 शेयर खरीदकर आप इसके 10 फीसदी हिस्सेदार बन जायेंगे।
जब कंपनी को फायदा होता है तो शेयर के दाम बढ़ते हैं और आपका भी फायदा होता है। इसी प्रकार, जब कंपनी को नुकसान होता है तो शेयर के दाम घटते हैं और आपको भी नुकसान होता है।
शेयर की कीमत कैसे घटती और बढ़ती है
किसी शेयर की कीमत उसकी मांग और आपूर्ति पर निर्भर करती है। यदि किसी कंपनी के शेयर की बाजार में मांग है तो उसकी कीमत भी बढ़ती है, वही अगर उस शेयर की आपूर्ति (बिकवाली) ज्यादा होती है, तो शेयर का भाव घटता है।
छोटी से बड़ी सभी कंपनियों में कारोबार प्रतिदिन होता है, जिससे उनका फायदा या नुकसान रोज की एक्टिविटी पर निर्भर करता है। इसलिए, सभी कंपनियों के शेयर में प्रतिदिन उतार चढ़ाव होता रहता है। अलग-अलग कंपनियों के शेयर के दाम और उनमें उतार चढ़ाव अलग-अलग होता है।
जब कंपनी फायदा कमाती है तो निवेशक उस कंपनी के शेयर की मांग करते हैं क्योंकि उन्हे भी फायदा कमाना होता है। मांग बढ़ने के साथ ही शेयर की कीमत भी बढ़ती है। इसके विपरीत, जब कंपनी नुकसान उठाती है तो निवेशक नुकसान से बचने के लिए शेयर बेचने लगते हैं, जिससे शेयर के दाम में गिरावट होती है।
शेयर बाजार के टर्म्स
1. शेयर मार्किट सेंसेक्स (Sensex)
शेयर मार्किट सेंसेक्स बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध 30 प्रमुख, बड़ी और वित्तीय रूप से मजबूत कंपनियों का सूचकांक (इंडेक्स) है। जिसकी स्थापना बीएसई द्वारा 1986 में की गयी थी और यह विश्व के प्राचीनतम और सबसे बड़े सूचकाकों में शामिल है।
2. निफ्टी (NIFTY)
निफ्टी 50 एक बेंचमार्क भारतीय शेयर बाजार सूचकांक (इंडेक्स) है जो नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में सूचीबद्ध 50 सबसे बड़ी भारतीय कंपनियों पर आधारित है। यह भारत में स्थापित दो मुख्य स्टॉक सूचकांकों में से एक है, दूसरा बीएसई सेंसेक्स है। निफ्टी दो शब्दों से मिलकर बना है- नेशनल और फिफ्टी।
3. स्टाॅप लाॅस (Stop Loss)
स्टॉप-लॉस को किसी शेयर आदि को बेचने के लिए एक अग्रिम आर्डर के रूप में परिभाषित किया जा सकता है। इसका उपयोग बाजार में हानि या लाभ को सीमित करने के लिए किया जाता है। यह एक स्वचालित आर्डर है जिसे ‘स्टॉप ऑर्डर’ या ‘स्टॉप-मार्केट ऑर्डर’ के रूप में भी जाना जाता है।
4. सपोर्ट लेवल (Support Level)
जैसा कि नाम से पता चलता है, सपोर्ट एक ऐसी चीज है जो कीमत को और गिरने से रोकता है। सपोर्ट लेवल एक शेयर का वह मूल्य बिंदु है जहां से नीचे उसकी कीमत जाने की उम्मीद निवेशक नही करता है। जब भी कीमत सपोर्ट लेवल पर आती है, तो इसके वापस बढ़ने की संभावना होती है। सपोर्ट लेवल हमेशा मौजूदा बाजार मूल्य से नीचे होता है।
5. रजिस्टेंस लेवल (Resistance Level)
रेजिस्टेंस एक ऐसी चीज है जो कीमत को और बढ़ने से रोकती है। रेजिस्टेंस लेवल किसी शेयर का वह मूल्य बिंदु है जहां उस मूल्य बिंदु पर कीमत पहुँचने पर निवेशक उस शेयर को बेचनें की उम्मीद करता है। रेजिस्टेंस लेवल हमेशा मौजूदा बाजार मूल्य से ऊपर होता है। रेजिस्टेंस लेवल बेचने के लिए ट्रिगर के रूप में कार्य करता है।
शेयर बाजार का समय | Share Market Timings in Hindi
इक्विटी सेगमेंट में ट्रेडिंग सप्ताह के सभी दिनों में होती है (शनिवार और रविवार को छोड़कर और एक्सचेंज द्वारा पहले से घोषित अवकाश)। इक्विटी सेगमेंट की टाइमिंग इस प्रकार है:
A) प्री-ओपन सेशन
- आर्डर और संशोधन करना शुरू: 09:00 बजे
- आर्डर और संशोधन करना बंद: 09:08 बजे
B) नियमित ट्रेडिंग सेशन
- सामान्य बाजार खुला: 09:15 बजे
- सामान्य बाजार बंद: 15:30 बजे
C) समापन सेशन 15.40 बजे से 16.00 बजे के बीच आयोजित किया जाता है
D) ब्लॉक डील सेशन:
- मॉर्निंग विंडो: यह विंडो सुबह 08:45 बजे से सुबह 09:00 बजे के बीच काम करेगी।
- दोपहर की विंडो: यह विंडो दोपहर 02:05 बजे से दोपहर 2:20 बजे के बीच संचालित होगी।
Share Market Book in Hindi
शेयर मार्केट से पैसा बनाकर लोग करोड़पति बन जाते है परंतु निवेश कर इतना पैसा कमाने के लिए बहुत अच्छी समझ और शेयर मार्केट की हर एक जानकारी होनी चाहिए। सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है, और इसमें कुछ समय देना चाहिए, उसके बाद ही इसमें निवेश करना चाहिए। शेयर मार्केट के बेसिक्स और पैसे कमाने की सही जानकारी के लिए आप Share Market Book in Hindi एक बार जरूर पढ़े क्योकि किताबों से अच्छा ज्ञान कोई और नही दे सकता।
- Rich Dad, Poor Dad
- शेयर मार्केट गाइड
- शेयर बाजार में कैसे नुकसान से बचें और धनवान बने
- इंवेस्टोनॉमी
- बफ़े और ग्राहम से सीखें शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना
- How to Avoid Loss and Earn Consistency in the Stock Market
- Learn to Earn
- One Up On Wall Street
- ऑप्शन ट्रेडिंग से पैसों का पेड़ कैसे लगाए
- टेक्निकल एनालिसिस और कैंडलस्टिक की पहचान
- धन-सम्पति का मनोविज्ञान
यह भी पढ़ें- Affiliate marketing kya hai hindi | एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी- For Beginners(2023)
Conclusion
तो दोस्तों, इस आर्टिकल में आपने Share Market Kya Hai in Hindi और इससे सम्बन्धित अन्य जानकारियों को समझा। किसी प्रकार के सुझाव या प्रश्न के लिए कमेंट करें या हमें मेंल करे, हम आपका जवाब जरूर देंगे। अगर यह लेख अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
5 thoughts on “शेयर बाजार क्या है | Share Market Kya Hai in Hindi”