Top 10 Small Business Ideas in Hindi 2023 | कम लागत, हाई प्राॅफिट बिजनेस आईडिया

admin
19 Min Read

Small Business Ideas in Hindi: जाॅब आपका जीवन तो चला सकती है परंतु आपको अमीर नही बना सकती है। इस बात को आज का युवा समझता है, परिणामस्वरूप देश में आज हर दूसरा व्यक्ति बिजनेस शुरू करना चाहता है। अपना बिजनेस होने के कई फायदे है और कई नुकसान भी है। अगर मेहनत और लगन से किसी बिजनेस को किया जाए तो सफलता निश्चित रूप से मिलती है, और कुछ ही दिनों में आप फर्श से अर्श तक का सफर तय कर लेंगे। आज हम इस पोस्ट में 10 ऐसे Small Business Ideas in Hindi के बारें में आपको बताने जा रहे, जिनमें बहुत ही कम लागत है और मुनाफा बहुत ज्यादा।

10 बेहतरीन Small Business Ideas in Hindi

दोस्तों, दुनियाँ में ऐसे हजारों छोटे बड़े बिजनेस है जिन्हे शुरू कर अच्छा खासा पैसा कमाया जा सकता है। बस, आपको उस बिजनेस में एंट्री करने के बाद जी-जान और लगन से मेंहनत करने की आवश्यकता है। एक फिल्म में शाहरूख खान का यह डाॅयलाग बिल्कुल सही कहा गया है – “अम्मी जान कहती है कि कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नही होता”।

परन्तु, पैसों की कमी, रिस्क और बिजनेस की पर्याप्त जानकारी के अभाव में लोग बिजनेस शुरू करने से कतराते हैं। बिजनेस को कम लागत में शुरू कर ऊँचाइयों तक ले जाया जा सकता है, हालाँकि, किसी भी बिजनेस में उतार चढ़ाव आते रहते हैं। तो चलिए शुरू करते है Top 10 small Business Ideas in Hindi जिनसे आप एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं-

1. विटामिन C कैफे– यूनिक बिजनेस आइडिया

Top 10 small Business Ideas in Hindi
Source- Google

कोरोना काल के बाद से लोग हेल्थ को लेकर काफी जागरूक हो चुके हैं और वे हेल्दी फूड और ड्रिंक्स को ही तवज्जो दे रहे हैं। अगर आप किसी कस्बे या शहर में एक छोटी सी किराये की दुकान ले कर विटामिन C कैफे खोल दे, तो इसका चलना तय है। जैसा कि नाम से पता चल रहा है कि यह ऐसी दुकान होगी जहाँ पर वे ड्रिंक्स व फूड आइटम दिये जाएंगे जिनमें विटामिन सी पाया जाता है जैसे निम्बूं पानी, संतरे/मुसंबी का जूस, कैरी, टमाटर सूप आदि खट्टी चीजें।

इस बिजनेस को मार्डन स्टाइल में शुरू करने की आवश्यकता है जिसमें दुकान आधुनिक साज सज्जा से सजी होनी चाहिए, इसमें दीवार पर विटामिन सी के फायदे व प्रोडक्ट्स के बैनर लगे हो, साथ ही स्टायलिश मेन्यू होना चाहिए। पिज्जा शाप की तरह ही यहाँ ग्राहकों के बैठने की व्यवस्था होनी चाहिए।

इस बिजनेस में 50 से 70 फीसदी तक का मार्जिन रहता है, साथ ही यह काफी कम लागत से शुरू किया जा सकता है। इस small business ideas in hindi में आप 10 हजार रूपये निवेश कर शुरू कर सकते हैं और महीने के लाखों रूपये कमा सकते हैं।

2. ग्राॅसरी शाॅप– सदाबहार बिजनेस

small business ideas in hindi- grocery shop
Source- Google

चाहे जितनी महँगाई आये या फिर लोगों के पास पैसे की कमी हो जाये अथवा चाहे कोई महामारी आ जाये, परंतु ग्रोसरी शाॅप का बिजनेस कभी बंद नही हो सकता। यह एक सदाबहार बिजनेस है जिसे आप मात्र 500 रूपये से भी काफी कम सामान से शुरू कर सकते हैं और धीरे धीरे इसे बढ़ाकर महीने के लाखो रूपये कमा सकते हैं।

ग्राॅसरी के बिजनेस में मार्जिन काफी कम होता है, परंतु सेल अधिक होती है। औसतन प्रत्येक सामान की सेल पर आपको 10 फीसदी का मुनाफा होता है। डिमांड अधिक होने की वजह से कम मार्जिन पर भी यह बिजनेस काफी सक्सेसफुल हो सकता है, बस आपकी शाॅप की लोकेशन ऐसी जगह पर होनी चाहिए, जहाँ से बहुत अधिक लोगों का आना जाना हो।

उदाहरणः आप किसी स्कूल या काॅलेज के बाहर 500 रूपये लगाकर चिप्स, बिस्कुट आदि की दुकान लगा सकते हैं। लंच टाइम में 500 रूपये का माल एक ही दिन में बड़े आराम से बिक जाता है जिसमें 10 फीसदी के हिसाब से आपको 50 रूपये का मुनाफा होगा। इस बचे 50 रूपये को वापस माल खरीदारी में लगाकर आप अपने बिजनेस को धीरे-धीरे बढ़ा सकते हैं।

3. क्लाउड किचन– लेटेस्ट बिजनेस आइडिया

cloud kitchen-small business ideas in hindi
Source- Google

क्लाउड किचेन का कान्सेप्ट कस्बों व छोटे शहरों के लिए नया है परंतु यह एक अच्छा बिजनेस का अवसर है जिसे काफी कम लागत से शुरू किया जा सकता है। यह अभी मेट्रो सिटीज् में काफी पापुलर है। क्लाउड किचन में आपको रेस्टोरेंट बनाने की जरूरत नही होती है बल्कि इसमें जब कोई कस्टमर ऐप से खाना बुक करता है तो आप उसे अपने किचेन से खाना बनाकर डिलीवरी मैन को दे देते है और वह डिलीवरी कस्टमर तक कर देता है।

क्लाउड किचेन की शुरूआत अपने घर के किचेन या किसी एक कमरे से की जा सकती है। आप कुछ रेसिपी को अच्छे से बनाना सीखकर उसे स्विगी व जोमैटो जैसे प्लैटफार्म्स के कस्टमर को दे सकते हैं, इसके लिए आपको बस उनके ऐप पर रजिस्टर करने की जरूरत होगी।

क्लाउड किचेन की शुरूआत मात्र 10 हजार रूपये से शुरू की जा सकती है, और फूड आइटम्स में प्राफिट मार्जिन भी बहुत अच्छा होता है जो कि 50 से 70 फीसदी के बीच हो सकता है। इस बिजनेस को आप अकेले या किसी पार्टनर की मदद से बड़े आराम से मैनेज कर लेगें, इसमें जगह और स्टाॅफ की बहुत कम आवश्यकता होती है।

4. ब्रेकफास्ट व टिफिन सर्विस का बिजनेस

tiffin service- small business ideas
Source- Google

यह बिजनेस आपके अपने घर के किचेन से शुरू किया जा सकता है, जिसमें बहुत मामूली लागत लगती है, लेकिन फायदा दो से तीन गुना तक होता है। ब्रेकफास्ट या टिफिन सर्विस का कार्य कोचिंग मण्डी, स्कूल-कालेजों, कंपनियों, व बाजार में बहुत दमदार तरीके से चलता है।

शुरू में आप 2 से 10 टिफिन सर्विस देकर काम करें, फिर समय और अनुभव के साथ धीरे-धीरे इसे बढ़ायें। इस प्रकार की सर्विस में टेस्ट और साफ सफाई का विशेष ध्यान रखें, अगर वह बेस्ट है, फिर आपको इस Small Business Ideas in Hindi को प्रोमोट करने के लिए किसी भी प्रकार की मार्केटिंग करने तक की जरूरत नही पड़ेगी, लोग एक-दूसरे से बात कर आपसे जुड़ते जायेंगे।

लागत के रूप में आपको टिफिन खरीदने में पैसे लगाने होते हैं, जिसकी कीमत 300 रूपये तक होती है, इसके अलावा आपको डिलीवरी करनी होती है जो आप साईकिल या इलेक्ट्रिक बाइक से फ्री मे कर सकते हैं अन्यथा यहाँ भी आपको 100 से 500 रूपये पेट्रोल के खर्चने होगें। इसके अलावा, प्रतिदिन सब्जियाँ व राशन लाने में आपका खर्च होता है जो ज्यादा नही होता।

एक व्यक्ति को दो टाइम की टिफिन सर्विस देकर आप आराम से महीने के 5000 से 8000 रूपये तक ले सकते हैं। एक व्यक्ति को महीने भर खाना खिलाने में आपका 1500 से 2000 रूपये तक ही खर्च होगा। तो इस प्रकार एक टिफिन में आप 3 से 5 हजार रूपये और 10 टिफिन से 30 हजार से 50 हजार रूपये तक कमा सकते हैं।

5. फोटोग्राफी बिजनेस आइडिया

photography business ideas
Source- Google

फोटोग्राफी हमेशा से ही लोगों के बीच में चर्चा का विषय रही है, और लोगों ने इसे काफी महत्व भी दिया है। इस बिजनेस को Small Business Ideas in Hindi की लिस्ट में इसलिए शामिल किया गया है क्योकि इसे स्टार्ट करने के लिए आपको ज्यादा पैसे निवेश नही करने होते। हर वर्ष शादी, तिलक, मुण्डन, छेदन, बर्थडे, ऐनिवर्सरीस्, बिजनेस इवेेंट आदि बड़ी मात्रा में होते रहते हैं, जिनमें एक अच्छे वीडियोंग्राफर की जरूरत होती ही होती है। इसके अलावा, प्रोफेशनल वीडियोग्राफर किसी अखबार या न्यूज ऐजेसी में, फिल्मों में या यूट्यूब पर भी काम कर करोड़ों रूपये कमाते हैं।

इसके लिए आपकी सोच क्रिएटिव तथा आपके पास एक कैमरा होना चाहिए, बस। कैमरे में की गयी रिकार्डिग्स को आप प्रोफेशनल वीडियो एडिटर से एडिट करा ले, अन्यथा स्वयं ही एडिट कर कस्टमर को दे दें।

एक वीडियो ग्राफर किसी की शादी की शूंटिग करने का कम से कम 1 लाख रूपये लेता है, जिसमें उसे 3 से 4 दिन शादी के इवेंट्स में जाकर वीडियोग्राफी करनी होती है और अंत में वीडियों एडिट कर कस्टमर को देनी होती है। इस पूरे प्राॅसेस में 15 दिन का समय लगता है और आप इन 15 दिनों में 1 लाख रूपये कमा लेते हैं।

अच्छे और सफल वीडियोग्राॅफर अपने साथ अस्सिटेंट रखते हैं और सारा काम उनसे ही करवाते हैं, तथा वे एक साथ ही कई इवेंट्स का काम लेते हैं। जिससे वह अच्छा खासा पैसा बनाते हैं।

6. आइसक्रीम पार्लर बिजनेस

business ideas in hindi
Source- Google

एक साल में लगभग 8 से 9 महीने गर्मी रहती है, जिसमें से 4 महीने तो भयंकर गर्मी रहती है। ऐसे में आइसक्रीम पार्लर का बिजनेस कर सफल होना बहुत ही आसान है। इस बिजनेस में ज्यादा निवेेश की जरूरत नही होती है, अतः इसे Small Business Ideas in Hindi में हमने शामिल किया है।

बच्चे, बूढे या जवान, सभी को आइसक्रीम खाना पंसद है, अब आइसक्रीम सिर्फ वो डण्डी वाली आइसक्रीम ही नही रह गयी है। वर्तमान समय में आइसक्रीम के कई फ्लेवर व स्टाइल बदला है। यह ऐसी चीज है जिसकी बच्चे जिद करते हैं और बच्चों की जिद के आगे किसी की नही चलती। तो डिमांड को तो आपने समझ लिया, अब आपको निवेश व मुनाफा बताते हैं।

आइसक्रीम पार्लर शुरू करने के लिए आपको एक मार्डन टाइप की दुकान लेनी होगी, व इसमें साज सज्जा के साथ अच्छे खासे फ्रीजर लेने होगें। तो इस बिजनेस में आपका लगभग 1 से 2 लाख रूपये शुरूआती निवेश होगा। मार्जिन की बात करें तो प्रत्येक आइसक्रीम में आपको 15 से 20 फीसदी का फायदा होगा।

यह ध्यान रखें कि आइसक्रीम पार्लर में आपको सिर्फ किसी पापुलर ब्रांड जैसे अमूल, क्वालिटी वाल्स, वैदीलाल, मदरडेयरी आदि की आइसक्रीम होलसेल रेट में खरीदकर अपने स्टोर से बेचनी है, आपको इसे बनाना नही है।

7. सोलर पैनल बिजनेस Small Business Ideas

small business ideas
Source- Google

भारत में लगभग 9 से 10 महीने तक गर्मी रहती है जिसमें लगभग 6 महीने तो भीषण गर्मी होती है। गर्मियों में बिजली की समस्या हर जगह रहती है। हाॅल ही के कुछ वर्षों में, सोलर पावर सिस्टम के दाम में कमी आयी है और ये काफी कुशल हो चुके है, साथ ही लोगों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता भी आयी है। जिससे वर्तमान समय में सोलर बिजनेस बूम पर है।

आप बहुत ही कम पूँजी से सोलर पैनल व सिस्टम इंस्टालेशन सर्विसेज देने का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको 3 से 6 महीने तक की ट्रेनिंग लेने की आवश्यकता है या फिर आप आर्डर मिलने पर किसी टेक्नीशियन को हाॅयर कर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं।

सोलर पैनल इंस्टालेशन बिजनेस मात्र 1000 रूपये से शुरू किया जा सकता है और इससे आप प्रति महीने 40 से 50 हजार रूपये तक कमा सकते हैं। इस बिजनेस में आप सिर्फ सिस्टम को इंस्टाल करते हैं बाकी प्रोडक्ट व अन्य जरूरी चीजे बाहर से ली जाती हैं।

8. बेकरी Business Ideas in Hindi

small business ideas in hindi
Source- Google

बेकरी बिजनेस हमारी Small Business Ideas in Hindi की लिस्ट में शामिल है। बेकरी में बनने वाले फूड आइटम्स की डिमांड हमेशा से हाई रही है जिसमें केक, पेस्ट्रीज, बिस्कट, टोस्ट, जीरा, नमकीन आदि काफी पापुलर है। अभी हाॅल के दिनों में कुछ नये आइटम भी काफी पापुलर हुए है जिनमें भाखलवाड़ी, बेकरी समोसा, सेव, नमकपारा आदि शामिल है।

ये बेकरी आइटम हर घर में ब्रेकफास्ट व शाम के लांच में बड़े चाव से खाये जाते हैं, परंतु ये बेकरी आइटम बहुत ही कम जगह पर क्वालिटी के साथ बनाये जाते हैं। अगर आप इनमें से कोई एक या अधिक आइटम अच्छे से बनाना सीख लेते हैं तो आप घर बैठे लाखों का बिजनेस कर सकते हैं।

शुरूआत आप अपने घर के आस-पास से कर सकते हैं, एक बार स्वाद लगने के बाद कस्टमर खुद-ब-खुद आपसे माल लेगा व दूसरों को भी आपके पास लेकर आयेगा। सेल बढ़ने पर आप एक स्टोर बना सकते हैं और धीरे-धीरे स्टोर को और बड़ा कर सकते हैं।

इस तरह से, मात्र 500 रूपये का कच्चा माल खरीदकर आप कोई बेकरी आइटम बनाकर बेचना शुरू करें। चाहे तो घऱ के गेट पर लिखवा दे कि यहाँ केक, पेस्ट्री आदि आर्डर देने पर बनता है।

9. वेडिंग प्लानर Small Business Ideas in Hindi

small business ideas in hindi
Source- Google

शादियाँ अब पूरे साल देखने को मिलने लगी है व इससे जुड़े कई इवेंट भी होते रहते हैं। अब जिसके घर में शादी होती है वे इतने बिजी रहते हैं कि कई बार बहुत चीजे भूल जाते हैं अथवा अधिक रूपये खर्च करते हैं। इसके साथ ही, वे शादी का मजा भी नही ले पाते, क्योंकि वे पूरा टाइम भागदौड़ में बिजी रहते हैं।

एक वेडिंग प्लानर किसी की शादी को प्लान करता है, सभी तैयारियाँ करता है, साथ ही वो वह हर चीज देखता है जिसकी शादी में जरूरत है। जैसे फूल-माला कहाँ से आना है, कितना आना है, कहाँ-कहाँ लगना है, कौन लगायेगा, खाना कहाँ लगेगा, बराती कहाँ बैठेंगे आदि सारी झंझट।

तो, जिसके घर में शादी है वे पूर्ण से शादी को एंज्वाय करते हैं। सारा काम और टेंशन वेडिंग प्लानर का होता है जिसके लिए वह उनसे पैसे चार्ज करता है।

वेडिंग प्लानर Small Business Ideas in Hindi का एक अच्छा उदाहरण है क्योंकि इसे शुरू करने के लिए आपको एक भी रूपये लगाने की जरूरत नही है। आपके बस सभी ठेकेदारो व कर्मचारियों से कनेक्शन होने चाहिए। छोटे इवेंट से शुरू कर धीरे-धीरे आप बड़े इवेंट हैंडल करना शुरू करें। इसमें प्राॅफिट बहुत ज्यादा है व निवेश कुछ नही।

10. टीशर्ट, मग, कप प्रिंटिग Business Ideas

business ideas
Source- Google

Small Business Ideas in Hindi की हमारी इस लिस्ट में आखिरी पायदान पर है प्रिंटिग का कार्य, जिसे आप टी-शर्ट, मग अथवा कप में कर अच्छा बिजनेस बना सकते है। इसके लिए आपको एक प्रिंटिग मशीन की आवश्यकता होगी जो कि 15 हजार रूपये के अंदर ही मिल जायेगी। मशीन खरीदकर आप मार्केट में एक दुकान खोलें व कुछ पब्लिसिटी करें। पहले ही दिन से आपको काम मिलने लगेगा।

बच्चे व युवा इस तरह के फैशन को काफी पंसद करते हैं, व इवेंट में इस तरह के आइटम की काफी डिमांड होती है। आर्डर बल्क में मिलते है तथा इसमें मार्जिन बहुत ज्यादा है। एक टीशर्ट की प्रिंटिग कास्ट 15 से 20 रूपये आती है तथा टीशर्ट की कास्ट क्वालिटी के हिसाब से 100 से 150 रूपये होती है।

150 रूपये में बनी इस टीशर्ट को आप बड़े आराम से 200 से 250 रूपये में बेचकर तगड़ा मुनाफा बना सकते हैं। इस तरह कप और मग प्रिंटिग की कास्ट 10 रूपये तक होती है और कप 25 से 30 रूपये में मिल जाता है। 40 रूपये में तैयार कप अथवा मग को आप बड़े आराम से 70 से 100 रूपये में बेचकर काफी अच्छा मुनाफा बना सकते हैं।

यह भी पढ़ें- शेयर बाजार क्या है | Share Market Kya Hai In Hindi

Conclusion- Small Business Ideas in Hindi

तो यह है 10 ऐसे small business Ideas in Hindi जिन्हे कोई भी व्यक्ति बड़ी ही आसानी से शुरू कर सकता है, यहाँ तक आप इन्हे पार्ट टाइम में जाॅब के साथ भी शुरू कर सकते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि आप उसी बिजनेस का चुनाव करें जिसमें आपकी रूचि हो और आप लम्बे समय तक उसे चला सकने में सक्षम हों।

Share this Article
Leave a comment