Coding Kya Hai | Coding Kaise Sikhe in Hindi – विस्तृत जानकारी

Aman Sharma
8 Min Read

21वीं शताब्दी विज्ञान और टेक्नोलाॅजी की शताब्दी है, जिसमें कंप्यूटर साइंस ने हद से ज्यादा तरक्की की है। वर्तमान समय में लगभग हर चीज ऑनलाइन हो चुकी है और इसके पीछे दिमाग है कोडर्स का। यदि आप भी Coding में दिलचस्पी रखते हैं या इसे अपना करियर बनाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के माध्यम से आप जान पायेंगे कि Coding Kya hai और Coding Kaise Sikhe in Hindi?

चाहे कोई ऐप बनानी हो, वेबसाइट हो या फिर Games, आप जो भी चीजें दिन प्रतिदिन यूज कर रहे हैं उसके पीछे अच्छी खासी Coding की जाती है और आप भी Coding Kaise Sikhe in Hindi जानकर इस तरह के सर्विसेज या प्रोडक्ट बना सकते हैं। अगर आप अपना करियर किसी दूसरे फील्ड में बनाना चाहते हैं तो भी आपको Coding Kya hai की बेसिक जानकारी होना आवश्यक है। कई स्कूलों में तो यह एक विषय की तरह जूनियर क्लासों से ही पढ़ाई में लागू कर दिया गया है।

Coding Kya Hai – कोडिंग क्या है?

कंप्यूटर मनुष्यों की भाषा नही समझते हैं, वे केवल 0 और 1 को समझते हैं। अतः मनुष्यों ने कंप्यूटर को अपने कमांड देने व कार्य करवाने के लिए ऐसी लैग्वेंज बनाई जिसे कंप्यूटर समझ सके। इन्हे मशीन लैग्वेंज कहते हैं। इस लैग्वेंज में कंप्यूटर को किसी टास्क को करने के निर्देश (Instructions) दिये जाते हैं, इन निर्देशों के सेट्स को प्रोग्राम कहा जाता है।

कंप्यूटर प्रोग्राम को समझते हैं और इन प्रोग्राम को लिख जाना ही Coding Hai और प्रोग्राम लिखने वाला व्यक्ति Coder कहलाता है। हर एक टास्क के लिए एक या एक से अधिक प्रोग्राम लिखा जाता है। किसी एक टास्क का सिर्फ एक ही प्रोग्राम नही होता है बल्कि कई हो सकते हैं। कोडर अपनी स्किल और तार्किक क्षमता से किसी लाॅजिक पर आधारित कोड लिखता है, वहीं दूसरा कोडर दूसरे लाॅजिक का इस्तेमाल कर वही टाॅस्क कंप्यूटर से करवा सकता है।

Coding करते समय इस बात का ध्यान रखा जाता है कि आप वही निर्देश कंप्यूटर को दें जिससे सही रिजल्ट्स निकलें, समय कम लगे, कंप्यूटर आपकी पूरी बात समझ ले, तथा किसी प्रकार का कोई Failure ना हो। इस तरह की कई बातों को Coding Karte hue ध्यान रखना पड़ता है।

Coding Kaise Sikhe in Hindi – कोडिंग कैसे सीखें

Coding सीखने की कोई उम्र नही होती है। वर्तमान समय में तो बिल्कुल छोटी क्लास जैसे क्लास 1 से बच्चों को कंप्यूटर का ज्ञान देना शुरू कर दिया जाता है और क्लास 6 से बच्चों को कोडिंग सिखाई जाती है। यह एक ऐसी Skill है जिससे आपको अपने कैरियर में अपार संभावनाए मिलेंगी।

Coding Sikhne के लिए आपको विषयों का चयन करना होगा। Computer Language कई प्रकार की होती है और अलग-अलग उद्देश्य के लिए होती है। उनमें से कुछ इस प्रकार हैं-

  • वेब डेवलपमेंट – Web Development – Coding Kya hai
  • साइबर सिक्योरिटी – Cyber Security – Coding Kaise Sikhe in Hindi
  • साफ्टवेयर डेवलपमेंट – Software Development – Coding Kaise Sikhe
  • ऐप डेवलपमेंट – App Development – Coding Kaise Kare
  • वीडियो गेम डेवलपमेंट – Video Game Development – Coding Courses
  • डेटाबेस मैनेजमेंट – Database Management – Coding Kaise Sikhe in Hindi
Coding Kaise Sikhe in Hindi

स्टेप-1ः सबसे पहले, आपको Coding की किसी एक फील्ड का सेलेक्शन करना होगा। आप अपनी दिलचस्पी अनुसार किसी एक फील्ड जैसे वेब डेवलपमेंट (Web Development), वीडियो गेम डेवलपमेंट (Video Game Development), वेबसाइट डेवलपमेंट (Website Development), ऐप डेवलपमेंट (App Development) आदि में किसी एक का चयन कर सकते हैं।

स्टेप-2ः फील्ड चुनने के बाद, यह काफी आसान हो जाता है कि किसी कंप्यूटर लैग्वेंज को पढ़ा जाये जैसे कि अगर आप वेब डेवलपमेंट में जाना चाहते हैं तो आप HTML, CSS, Java Script इत्यादि सीखेंगें। किसी फील्ड में किन Computer Languages को सीखना होता है, वह जानकारी इस प्रकार से है-

फील्डकंप्यूटर लैंग्वेज
वेब डेवलपमेंटHTML, CSS, Java Script, WordPress, Php इत्यादि
साफ्टवेयर डेवलपमेंटJava, Python, .NET, C, C++ इत्यादि
डेटाबेस मैनेजमेंटDBMS, RDBMS, आदि

स्टेप-3ः लैग्वेंज के बेसिक कान्सेप्ट्स और छोटे प्रोग्राम्स से शुरू करें।

स्टेप-4ः स्वंय की वेबसाइट, ऐप या कोई प्रोजेक्ट बनाएं। शुरूआत सिंपल वेबसाइट से होती है जहाँ आप सीखते हैं, कई गलतियाँ करते हैं और धीरे-धीरे वहीं से सक्सेस भी पा लेते हैं अथवा जाॅब में लग सकते हैं।

स्टेप-5ः ऑनलाइन क्लासेस व बुक्स पढ़ें, साथ ही अपनी एनालिटिक कैपेबिलिटीस को मजबूत करें। प्रोग्राम्स लाजिक और कान्सेप्ट्स पर आधारित होते हैं अतः अपनी रीजनिंग, एनालिटिकल कैपेबिलटीस, लाजिक्स आदि को मजबूत करें।

Coding कहाँ से सीखें? Free प्लैटफार्म

इण्टरनेट पर हजारो लोग फ्री में कोडिंग करना सिखा रहे हैं परन्तु इनमे से कुछ एक ही ऐसे है जो बेहतरीन कंटेट के साथ सही दिशा में अपने स्टूडेंट्स को ले जा रहे हैं। किसी भी कोर्स या विषय को क्रम से पढ़ना चाहिए व हर एक चीज को रिलेट करते हुए समझना चाहिए, तभी वह कारगर साबित होगा।

यहाँ हम कुछ ऐसी वेबसाइट्स व यूट्यूब चैनल्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो शुरू से अंत तक आपको कोडिंग के बारे में बतायेंगे व लाइव प्रैक्टिकल करके भी आपको चीजें समझायेंगे। यूट्यूब पर CodewithHarry चैनल पर Coding Kaise Sikhe in hindi पर काफी अच्छे से चर्चा होती है, और यहाँ से कोडिंग सीखना बिल्कुल फ्री है। अगर आपके पास कुछ बजट है और आप Paid Course लेना चाहते हैं तो आप TutorialPoints के कोर्स ले सकते हैं और कोडिंग में महारत हासिल कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल फ्री कोडिंग सीखने के लिएवेबसाइट्स फ्री कोडिंग सीखने के लिए
CodewithHarryTutorialPoints
Apni KakshaGeeksforGeeks
ProgrammingKnowledgeW3Schools
MySirG.comCodecademy
Coding Kaise Sikhe in hindi

निष्कर्ष – Conclusion

दोस्तों, Coding समय की मांग है और इसे सीखना कठिन नही है। बस, आपके फंडामेंट्ल्स क्लियर होने चाहिए। Coding Kya hai इसकी जानकारी आजकल तो कक्षा 4 या कक्षा 5 से ही दे दी जाती है। इसके साथ ही हाईस्कूल से Coding Kaise Sikhe in Hindi यह भी पढ़ाया और सिखाया जाने लगता है।

अगर आपने अभी तक कोडिंग नही सीखी है तो आप अब भी सीख सकते हैं। किसी भी Coding Language में कमांड पाने के लिए आपको 6 महीने का समय लगेगा।

Share this Article
1 Comment