इण्टरेनट और स्मार्टफोन के इस जमाने में लगभग हर चीज ऑनलाइन हो गयी है, अब अधिकतर लोग Online Shopping करना पसंद करते हैं। ऐसे में, अब कमाई के तरीके भी ऑनलाइन हो गये है और इनमें सबसे प्रमुख तरीका Affiliate Marketing है। इस पोस्ट में हम Affiliate marketing kya hai hindi में, जानेंगे।
एफिलिएट मार्केटिंग, Digital Marketing का ही एक रूप है, जिसे ऑनलाइन बिजनेस कहा जा सकता है। अगर आप अपने ब्लाॅग, वेबसाइट, यूट्यूब चैनल आदि पर एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर दे तो आप अन्य तरीकों से कई गुना अधिक पैसा कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी की विस्तृत जानकारी लेकर, इण्टरनेट और स्मार्टफोन की मदद से आप घर बैठे ऑनलाइन असीमित पैसा कमा सकते हैं।
तो चलिए विस्तार से देखते हैं कि Affiliate Marketing Kya Hai Hindi? और affiliate marketing kaise kare in hindi?
एफिलिएट मार्केटिंग मीनिंग | Affiliate marketing meaning in hindi?
एफिलिएट मार्केटिंग मीनिंग मार्केटिंग का एक ऐसा तरीका जिसमें आप किसी अन्य व्यक्ति या कंपनी के प्रोडक्ट्स और सर्विसेज बिकवाने में मदद करते हैं। ऐसा करने के लिए आप उनके प्रोडक्ट्स अपनी वेबसाइट, ब्लाग, यूट्यूब चैनल, सोशल मीडिया आदि पर शेयर करते हैं। फिर, आपके दिये लिंक से बिक्री होने पर आपको कमीशन मिलता है।
एफिलिएट मार्केटिंग की सबसे अच्छी बात यह है कि आपको न ही किसी प्रोडक्ट को बनाना होता है, न ही डिलीवरी का झंझट, आपको बस किसी प्रोडक्ट को शेयर करना होता है। एफिलिएट मार्केटिंग से मिलने वाला कमीशन प्रोडक्ट के दाम पर निर्भर करता है, और आपको प्रत्येक प्रोडक्ट की बिक्री पर कमीशन मिलता है। आशा करता हूँ आपको Affiliate marketing meaning in hindi समझ आया होगा।
उदाहरण के तौर पर यदि आप Dell कंपनी के माउस का प्रचार अपने ब्लाॅग पर करते हैं और कोई व्यक्ति इस प्रचार से माउस खरीद लेता है तो आपको उस माउस की कीमत का 4 फीसदी से 10 फीसदी तक कमीशन मिलता है।
कोई कंपनी अपने सामान को ज्यादा से ज्यादा बेचने के लिए Affiliate Program चलाती हैं, ऐसा नई कंपनिया ज्यादा करती हैं। इन कंपनियो के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर आप असीमित पैसा कमा सकते हैं। इसका कारण यह है कि लोग ऑनलाइन शाॅपिंग करना पसंद करते हैं, और आप उन्हे ये सामान ऑनलाइन ही रेफर कर रहे हैं। इनके ऑनलाइन बिजनेस को ग्रो कर आप खुद का ऑनलाइन बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको अच्छे से Affiliate marketing kya hai hindi समझ लेना चाहिए।
Affiliate Marketing के फायदे | Benefits of Affiliate Marketing
Affiliate Marketing Kya Hai Hindi जानने के बाद इसके फायदों पर भी चर्चा कर लेनी चाहिए। Affiliate Program चलाने वाली कंपनी तथा Affiliate Program से जुड़कर प्रोडक्टस Sell करने वाले सेलर्स, दोनो के लिए ही यह अत्यन्त फायदेमंद है। Affiliate marketing के फायदे निम्न प्रकार हैंः
- Affiliate Marketing शुरू करने के लिए आपको किसी योग्यता या एक्सपीरियंस की जरूरत नही होती है। बस, आप काफी अच्छे और बारीकी से affiliate marketing kaise kare in hindi समझ लें।
- यह कार्य आप घर बैठे ऑनलाइन शुरू कर सकते हैं, आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होती है।
- Affiliate Program से जुड़ना बिल्कुल फ्री होता है, आपको प्रोडक्ट्स के प्रचार के लिए एक वेबसाइट या चैनल चाहिए होता है जिसमें थोड़ा निवेश करने की आवश्यकता होती है।
- इस प्रोग्राम में बहुत ही कम रिस्क होता है और प्राॅफिट या कमीशन अनलिमटेड होता है।
- आप अपनी पंसद का प्रोडक्ट सेल करने के लिए चुन सकते हैं।
- यह आपके लिए एक बेहतरीन Passive Income सोर्स बन जाता है।
- सारा मार्केटिंग मैटेरियल कंपनी स्वयं देती है आपको मेहनत करने की जरूरत नही हैं।
- अपने प्रोडक्ट को आप किसी भी प्लैटफार्म पर शेयर कर earn with affiliate marketing शुरू कर सकते है।
एफिलिएट मार्केटिंग कैसे काम करता है | Affiliate marketing kya hai hindi
एफिलिएट मार्केटिंग काम कैसे करता है प्रासेस जानने से पहले आप इन तीन तरह के लोगों के बारें में जान ले, जो इस प्रासेस में शामिल होते हैंः
1. Affiliate Program या कंपनी
ये वह लोग होते हैं जो प्रोडक्ट बनाते हैं, और इन्हे तेजी से Sell करने के लिए एफिलिएट प्रोग्राम बनाते हैं। ई-कामर्स कंपनिया या नई कंपनिया ऐसा ज्यादा करती है जैसे Amazon, Myntra, Flipkart आदि। कई कंपनियाँ इस तरह के प्रोग्राम रेफर एण्ड अर्न नाम से चलाती हैं।
2. Affiliate Marketer
ये वे लोग होते हैं जो कंपनी के प्रोडक्ट्स का प्रचार कराते हैं और इन प्रोडक्ट्स को बिकवाने में मदद करते हैं। ये Affiliate या Publisher होते हैं। कोई भी व्यक्ति Affiliate Marketer या Publisher बन सकता है, इसके लिए सिर्फ उसे किसी एफिलिएट प्रोग्राम में रजिस्टर करना होगा।
3. Customer
जो लोग प्रोडक्ट्स को खरीदते हैं वह ग्राहक होते हैं। प्रोडक्ट का पैसा और कमीशन का पैसा इन्हे के द्वारा पे किया जाता है। कमीशन अलग से नही कटता, इन्हे केवल MRP दाम ही देने होते हैं।
- जब कोई व्यक्ति किसी प्रोडक्ट को बनाता है तो उसके पास ज्यादा बड़ी मार्केट नहीं होती। अतः वह एफिलिएट प्रोग्राम चलाता है, क्योंकि एफिलिएट्स के पास ब्लाॅग या वेबसाइट होता है जिस पर काफी ग्राहक होते हैं।
- Affiliate को एक Unique Link दिया जाता है। वह उस लिंक को अपने ब्लागॅ, वेबसाइट, या यूट्यूब चैनल पर शेयर करता है (आप इस लिंक को सोशल मीडिया पर भी शेयर कर सकते हैं), तो उस साइट या चैनल के Viewers हो सकता है कि प्रोडक्ट खरीद लें। इस तरह लिंक से खरीदे गये प्रोडक्ट पर कमीशन मिलता है जो पहले से ही तय कर लिया जाता है। इसमें प्रोडक्ट मालिक तथा एफिलिएट दोनों को ही फायदा होता है।
Affiliate marketing kaise kare in hindi | Earn with affiliate marketing
Affiliate marketing kya hai hindi जानने के बाद, अब बात कर लेते हैं कि आप कैसे एफिलिएट मार्केटिंग शुरू कर सकते हैं और इससे पैसे कमा सकते हैं? आपकी जानकारी के लिए बता दे, ऑनलाइन फील्ड से जुडे सभी व्यक्ति इस कार्य को कर सकते हैं, इसमें ज्यादा समय देने की आवश्यकता भी नहीं होती है। Affiliate marketing kaise kare in hindi स्टेप-बाॅय-स्टेप गाॅइड इस प्रकार हैः-
1. अपने एक या अधिक ऑनलाइन प्लैटफार्म बनायें
एफिलिएट मार्केटिंग एक ऑनलाइन बिजनेस है इसलिए आपके पास भी कोई एक ऑनलाइन प्लैटफार्म होना चाहिए, जहाँ आप कई लोगों से जुड़े हों। एक वेबसाइट, ब्लाॅग, यूट्यूब चैनल सबसे अच्छे ऑनलाइन प्लैटफार्म है, इसके अलावा आप सोशल मीडिया का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। फेसबुक पेज, इंस्टाग्राम अकाउंट, या व्हाट्सअप से आप लोगों से जुड़कर एक अच्छा नेटवर्क बना सकते हैं।
2. कैटेगिरी का चुनाव करें और क्वालिटी कंटेट बनायें
अब, आपने जिस प्लैटफार्म का चुनाव किया है उस पर किसी कैटेगिरी को चुने। ये कैटेगिरी एक या एक से अधिक भी हो सकती हैं। उदाहरण के लिए आप न्यूज, एजुकेशन, मनोंरजन, राजनीति आदि में किसी कैटेगिरी को चुन सकते हैं। कैटेगिरी के चुनाव के बाद आप उस प्लैटफार्म पर क्वालिटी कंटेट पब्लिश करें ताकि अधिक से अधिक लोग आप से जुड़ सकें और एक नेटवर्क बन सके।
3. अपने प्लैटफार्म पर विजिटर्स की संख्या बढ़ायें
आपने जिस किसी भी प्लैटफार्म का चुनाव किया है उस पर विजिटर्स का होना बहुत अनिवार्य है। जितने ज्यादा विजिटर्स आपकी प्लैटफार्म पर आयेंगे, उतने ही ज्यादा कमाई की जा सकती है। ऐसा करने के लिए, आप अच्छे से अच्छा कंटेट डाले, लोगों से जुड़े, कमेंट और लाइक करें तथा डेली उस प्लैटफार्म कुछ समय दें।
4. किसी Affiliate Program को ज्वाइन करे
अपने प्लैटफार्म को बनाने के बाद, अब बारी आती है किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ने की। देश और विदेश में ऐसे सैकड़ो कंपनिया Affiliate Program चलाती है और अच्छा खासा कमीशन देती है। आपको अपने प्लैटफार्म की कैटेगिरी के अनुसार ही Affiliate Program का चुनाव करना चाहिए। उदाहरण के लिए, यदि आप अपने प्लैटफार्म पर फैशन से सम्बन्धित जानकारी शेयर करते हैं तो आप Amazon के एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़ सकते हैं। यदि आप होस्टिंग से सम्बन्धित जानकारी शेयर करते हैं तो आप होस्टिंगर आदि के Affiliate Program से जुड़ सकते हैं।
5. अपनी पसंद के प्रोडक्ट का चुनाव करें
Affiliate Program से जुड़ने के बाद, आप उस कंपनी के प्रोडक्ट या सर्विसेज देखें और समझे। उनमें से जो आपकी आडियंस के लिए बेस्ट प्रोडक्ट हो, उसे सेलेक्ट करें। बेहतर से बेहतर प्रोडक्ट चुनने का फायदा यह है कि आपकी सेल ज्यादा होगी क्योकि प्रोडक्ट अच्छा है। इसके साथ ही, अगर कोई व्यक्ति आपके प्लैटफार्म से जाकर उस प्रोडक्ट को खऱीदता है और उसे अच्छा प्रोडक्ट मिलता है तो वह आपकी भी तारीफ करेगा। वह आपके प्लैटफार्म पर अधिक भरोसा करेगा और भविष्य में कई और सामान खरीदेगा।
6. प्रोडक्ट के एफिलिएट लिंक को शेयर करें और कमीशन कमाएं
प्रोडक्ट का चुनाव करने के बाद, उस प्रोडक्ट का लिंक ले। यह एक यूनीक लिंक होगा जो सिर्फ आपको मिला होगा। इस लिंक को अपने प्लैटफार्म पर लगाये। इससे प्रोडक्ट्स आपके प्लैटफार्म पर दिखने लगेंगे और उस पर क्लिक करके कोई भी व्यक्ति उसे खरीद भी सकेगा। हर सेल पर आपका कमीशन बनना शुरू हो जाएगा। यह कमीशन आपकी प्रोफाइल पर दिखेगा, जिसे आप निकलवाकर अपने बैंक अकाउंट में लायेंगे।
यह भी पढ़ें- Game Kaise Download Karte Hain- Mobile | PC | Laptop में
एफिलिएट मार्केटिंग से सम्बन्धित महत्वपूर्ण टर्म्स
- Affiliates– ये प्रोडक्ट और कस्टमर के बीच मिडिल मैन का कार्य करते हैं। ये किसी एफिलिएट प्रोग्राम से जुडे होते हैं और इन्हे इनके द्वारा करायी गयी हर एक सेल पर कुछ कमीशन मिलता है।
- Affiliate Link– एक लिंक जिस पर क्लिक करके कस्टमर प्रोडक्ट पर पहुँचता है और वहाँ से वह उसे खरीद सकता है, Affiliate Link होता है। सभी Affiliates के पास एक यूनिक Affiliate Link होता है जिससे यह आसानी से पता चलता है कि किसके लिंक से खरीददारी हुई है।
- Affiliate ID– यह एक यूनिक आईडी होती है जो प्रत्येक Affiliate के पास होती है।
- Affiliate Market Place– मार्केट प्लेस से अफिलिएट लोग देख सकते हैं कि कौन से प्रोडक्ट पर कितना कमीशन मिल रहा है, क्या ऑफर चल रहे हैं, ऐडवरटाइजिंग मैटेरियल, लिंक जेनरेटर आदि यहीं से बड़ी आसानी से मिलते हैं।
- Commissions– प्रोडक्ट या सर्विसेज की सेल पर मिलना वाला पैसा, कमीशन होता है।
- Cookies– कुकीज् वह होती है, जिससे यूजर की बेसिक इनफार्मेशन 24 घण्टे के लिए सिस्टम पर स्टोर हो जाती है। कुकीज लगाने से कम्प्यूटर आसानी से यह जानकारी स्टोर कर लेता है कि कस्टमर किस लिंक से आया।
- Affiliate Manager– अफिलिएट प्रोग्राम से जुडे Affiliates को किसी प्रकार की मदद के लिए Affiliate Manager मौजूद होते हैं।
- Payment Mode– आप किसी तरह से पैसे निकालना चाहते हैं, इसमें यह बताना होता है, जैसे UPI, बैंक ट्रांसफर, वालेट, चेक आदि।
- Payment Threshold– कमाई हुई धनराशि को निकालने के लिए आपको पेमेण्ट थ्रेसहोल्ड पार करना होता है। उदाहरण के लिए- अगर पेमेण्ट थ्रेसहोल्ड 2500 रूपये हैं तो आपकी कमाई जब 2500 रूपये पार कर जाएगी, तभी आप पैसे निकाल पाओगे।
Affiliate marketing best program | Companies with affiliate marketing
देश और दुनिया में हजारो कंपनिया है जो एफिलिएट प्रोग्राम चलाती है, इनमें से तो कुछ कंपनियाँ या एजेंसी सिर्फ एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ही बनी हैं। इनमें से Commission Junction और Click Bank प्रमुख कंपनिया है। अगर बात की जाए भारत के Affiliate marketing best program तो इनमें मुख्यतः VCommission और Quelink जैसी कंपनियों के नाम आते हैं। विश्वभर में Companies with affiliate marketing की लिस्ट इस प्रकार है-
- अमेजन
- फ्लिपकार्ट
- कमीशन जंक्शन
- क्लिकबैंक
- वीकमीशन
- क्यूलिंक
- होस्टिंगर
- अपस्टाक्स
- मीशो
- इत्यादि
Affiliate Marketing से कैसे कमायें करोड़ो/महीना 2023
- सर्वप्रथम, आप अपनी वेबसाइट अथवा यूट्यूब चैनल अथवा कोई सोशल मीडिया पेज बनायें।
- अपनी वेबसाइट, यूट्यूब चैनल अथवा सोशल मीडिया पेज पर उच्च क्वालिटी का कंटेट डाले और अधिक से अधिक लोगों को अपने चैनल या पेज पर लाएं।
- अब, किसी Affiliate Program जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट अथवा अन्य कोई भरोसेमंद प्रोग्राम के लिए साइन अप करें और जुड़ जायें।
- आप जिस कैटेगरी का कंटेट अपने वेबसाइट, यूट्यूब चैनल अथवा सोशल मीडिया पेज पर डालते हैं उससे सम्बन्धित प्रोडक्ट अथवा सर्विस Affiliate Program में ढूंढे। जैसे- अगर आप एजुकेशन से सम्बन्धित कंटेट बनाते हैं तो आप अच्छी-अच्छी किताबें अफिलिएट प्रोग्राम में ढूढें, साथ ही बैग, स्टेशनरी, इत्यादि भी देखें।
- प्रोडक्ट चुनने के बाद आप उसका अपना लिंक जेनरेट करें, यह लिंक यूनिक होता है।
- अब, आपको इस लिंक को अपनी वेबसाइट पर किसी शब्द के ऊपर या वाक्य के ऊपर लगा देना है। साथ ही, आप एक शानदार इमेज बनाकर उस पर लिंक लगा दे। यूट्यूब चैनल पर डायरेक्ट लिंक टाॅप-कमेंट और डिस्क्रिप्शन-बाॅक्स में दें।
- जब, आपके दिये गये लिंक से कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको प्रत्येक सेल पर कमीशन मिलता है, यह कमीशन प्रोडक्ट के दाम का 1 फीसदी से 20 फीसदी तक होता है जो कि हर प्रोडक्ट के लिए अलग और पहले से फिक्स होता है। जैसे कि मोबाइल की बिक्री करवाने पर फिक्स आपको 2 फीसदी मिलता है।
- इस कमीशन को आप अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लें।
अब, अगर 1 करोड़ रूपये महीना कमाना है और मान लो औसतन एक प्रोडक्ट पर 1000 रूपये कमीशन मिलता है, हालाॅकि ये कम-ज्यादा हो सकता है परंतु यहाँ मोटा-माटी कैलकुलेशन कर रहे हैं। अब अगर आपको एक प्रोडक्ट बेचने पर 1000 रूपये मिलते हैं तो 1 करोड़ रूपये कमाने के लिए आपको दस हजार प्रोडक्ट्स हर महीने बेचने होगें।
अब यह आपकी वेबसाइट या यूट्यूब चैनल की पाॅपुलैरिटी और उसपर आने वाले ट्रैफिक पर निर्भर करता है कि आप दस हजार प्रोडक्ट्स बेच सकते हैं या नही। तो दस हजार प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको कितना ट्रैफिक चाहिए होगा?
आपकी साइट या चैनल पर आने वाले प्रत्येक 100 लोगों में से 3 से 7 लोग प्रोडक्ट खरीदेगे अर्थात CTR 3% से 7% के बीच होता है। अगर हम 5% CTR मान लें तो दस हजार प्रोडक्ट आपको अपने लिंक से बेचने के लिए 2 लाख ट्रैफिक हर महीने चाहिए होगा।
तो दोस्तो, Affiliate Marketing से एक करोड़ रूपये हर महीना कमाने के लिए आपको अपनी साइट अथवा यूट्यूब चैनल अथवा सोशल मीडिया पेज पर हर महीने 2 लाख से अधिक ट्रैफिक लाना होगा और अपने Affiliate Link को प्लानिंग के साथ सही जगह पर लगाना होगा।
FAQs- Affiliate Marketing Kya Hai Hindi
क्या एफिलिएट मार्केटिंग और Google Adsense एक साथ इस्तेमाल किये जा सकते हैं?
जी हाँ, Google Adsense और Affiliate Marketing एक साथ इस्तेमाल की जाती है। इसे अन्य ऐड नेटवर्क के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। क्योंकि यह पूरी तरह से लीगल है और ऐड नेटवर्क्स के Terms of Service के खिलाफ नहीं है। एफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने से पहले Affiliate marketing kya hota hai अच्छे से समझ ले।
Which Affiliate Marketing is best in India? भारत में कौन सी एफिलिएट मार्केटिंग साइट बेस्ट है?
अगर आप भारतीय एफिलिएट मार्केटिंग साइट की बात कर रहे हैं तो VCommision बेस्ट है। सबसे पाॅपुलर एफिलिएट साइट Amazon Affiliate, Flipkart Affiliate, Big Rock Affiliate, Yatra Affiliate आदि हैं। इसके साथ ही Click Bank और Commission Junction अंतर्राष्ट्रीय मार्केट के नेटवर्क हैं।
क्या एफिलिएट मार्केटिंग के लिए ब्लाॅग, वेबसाइट या यूट्यूब चैनल का होना जरूरी है?
जी नही, आप Affiliate Program Join कर किसी भी डिजिटल मैथेड से लिंक शेयर कर सकते हैं, जैसे सोशल मीडिया वेबसाइट्स।
How Many Affiliate Marketers are in India | भारत में कितने एफिलिएट मार्केटर्स हैं?
भारत में या विश्व में कितने Affiliate Marketers हैं, यह पता लगा पाना काफी मुश्किल हैं। हालाँकि, आप यह पता लगा सकते हैं कि भारत में टाॅप के Affiliate MarketPlace कितने हैं।
Affiliate Marketing Se Paise Kaise Kamaye जा सकते हैं?
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको किसी Affiliate Program से जुड़कर उसके प्रोडक्टस या सर्विसेज को Sell करवाना होगा, इसके बदले आपको कमीशन मिलता है। यह कमीशन प्रति Sell $0.1 से लेकर $500 तक हो सकता है।
Conclusion: Affiliate marketing kya hai hindi
एफिलिएट मार्केटिंग को आप फुल टाइम कैरियर की तरह शुरू कर सकते हैं, इसमें कमाई की अपार संभावनायें हैंं। Affiliate की तरह कार्य करना खुद का ऑनलाइन बिजनेस करने के जैसा है। आजकल, जब सारे कार्य ऑनलाइन की ओर शिफ्ट हो रहें हैं, तो आपको भी अपना बिजनेस ऑनलाइन कर लेना चाहिए।
आशा करता हूँ Affiliate Marketing Kya Hai Hindi? का यह पोस्ट आपको काफी अच्छा लगा होगा। इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप यह जान पाये होंगे कि Affiliate marketing kaise kare in hindi? तथा इससे सम्बन्धित अन्य सारी जानकारी मिल गयी होगी। अगर आपके घर-परिवार का कोई सदस्य या दोस्त एफिलिएट मार्केटिंग इन हिंदी की जानकारी से वंचित हैं तो उन्हे यह पोस्ट शेयर करें। आप अपने सुझाव या सवाल कमेंट बाक्स में लिखें, हम उस पर जरूर प्रतिक्रिया देंगे।
My developer is trying to convince me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the costs. But he’s tryiong none the less. I’ve been using WordPress on various websites for about a year and am anxious about switching to another platform. I have heard good things about blogengine.net. Is there a way I can import all my wordpress content into it? Any kind of help would be greatly appreciated!
Great piece of content. I really appreciate the writer who took great initiative to create such a wonderful content.