Top 10 Online Business Ideas in Hindi | स्किल्स से कमाओ लाखो/महीना

admin
14 Min Read

Online Business Ideas in Hindi: इंटरनेट और टेक्नोलाॅजी की मदद से हर क्षेत्र में डिजिटल प्लैटफार्म्स का उदय हुआ है जिससे बिजनेसमैन और ग्राहक दोनों को बहुत लाभ हुए है। अमेजन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो जैसे अनेकानेक ऐसे डिजिटल प्लैफार्म्स हाल ही के वर्षों में बन के उभरे हैं जो अत्यंत सक्सेसफुल है और लाखो लोगो को रोजगार भी दे रहे हैं।

ऑनलाइन बिजनेस करने के कई फायदे होते हैं जैसे कि आपको कोई दुकान नही लेनी, ऑफिस नही जाना, शारीरिक मेहनत नही होती, आपकी पहुँच दुनिया भर में होती है, इत्यादि। उत्पाद के अलावा आप ऑनलाइन सर्विसेज देकर तगड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं। ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज की सबसे खास बात यह है कि ये Zero Investment Business Ideas होते हैं या फिर बहुत कम निवेश की आवश्यकता होती है।

इस लेख में हम आपको ऐसे Online Business Ideas in Hindi के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हे आप न के बराबर निवेश में शुरू कर सकते हैं और कमाई की बात की जाए तो आप उस स्किल को जितना गहराई से सीखोगे, उतना ही कमाई बढ़ती जायेगी। फिलहाल, आप 20 से 25 हजार रूपये महीना आराम से शुरूआत में ही निकाल सकते हो।

Best Online Business Ideas in Hindi | घर बैठे शुरू करें ऑनलाइन बिजनेस

बिजनेस ही ऐसा तरीका है जिससे आप बहुत कम समय में वित्तीय रूप से आप स्वतंत्र हो सकते हैं। नौकरी व अन्य कार्यों को करके आप कभी अमीर नही बन सकते है। इसीलिए, हर कोई किसी न किसी बिजनेस को शुरू करने की बात करता है। हालाॅकि, बिजनेस शुरू करना और उसको सफलता के मुकाम तक ले जाना बहुत ही कठिन कार्य है जो बहुत ही कम लोग कर पाते हैं। परन्तु, मेहनत, लगन और सही निर्णय लेकर एक व्यक्ति सभी बाधाओं को पार कर सकता है। तो चलिये देखते हैं Top 10 Online Business Ideas in Hindi-

1. कंटेंट राइटिंग- Top Online Business Ideas in Hindi

कंटेट लिखना और उसे सजों के प्रस्तुत करना एक कला है जिसकी इस समय और आने वाले कुछ वर्षों में बहुत तगड़ी डिमांड है। कंटेट राइटिंग में आर्टिकल लिखना, ब्लाग लिखना, सोशल मीडिया कंटेट लिखना, ईमेल लिखना, प्रेस रिलीज लिखना, वेबसाइट कंटेट लिखना आदि आता है।

कंटेट लिखना और उसे सलीके से प्रस्तुत करना हर किसी के बस की बात नही है। यह मार्केटिंग का एक हिस्सा है। वर्तमान में, डिजिटल प्लैटफार्म्स का बोल-बाला है तो मार्केटिंग भी डिजिटल हो गयी है। डिजिटल मार्केटिंग में ही कंटेट मार्केटिंग शामिल है। इस स्किल को आप किसी फ्री में यूट्यूब से या किसी 1000 या 2000 रूपये के कोर्स से मास्टर कर सकते हैं।

इस स्किल को मास्टर करने पर, आपको छोटी-बड़ी कंपनियाँ फोन कर जाॅब के लिए बुलाएंगी। क्योंकि, अभी इस कार्य को करने वाले लोगों की संख्या काफी सीमित है और डिमांड ज्यादा। तो आसानी से आप 30 हजार से 50 हजार रूपये महीना की जाॅब ले लेंगे।

इसके अलावा, Upwork, Fiverr जैसी फ्रीलांसिग साइट्स से या खुद के रिफेरन्स से आपको काफी काम मिलता रहता है जहाँ से आप 40 से 50 हजार रूपये महीना बना सकते हैं। आप चाहें तो खुद का ब्लाग शुरूकर वहाँ से लाखों रूपये महीना का बड़े आराम से बना सकते हैं।

2. सोशल मीडिया मार्केटिंग- Best Online Business Ideas in Hindi

सोशल मीडिया की शुरूआत 2004 के आस-पास लोगों से वर्चुअली कनेक्ट करने के उद्देश्य से हुई थी जो कि आज के समय में मार्केटिंग का सबसे बड़ा प्लैटफार्म बन चुकी है। ऑनलाइन बिजनेस में Advertisement, ग्राहक लाना, ग्राहक को टारगेट करना आदि सब ऑनलाइन ही हो गया है। ग्राहक लाने के लिए सोशल मीडिया से बढिया जगह कोई हो ही नही सकती।

तो सोशल मीडिया में Ads चलाने के लिए जरूरत होती है सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट की। सोशल मीडिया मार्केटिंग स्किल को सीखकर आप बड़ी आसानी से छोटी अथवा बड़ी कंपनियों में जाॅब ले सकते हो। इसके अलावा, आप स्वंय ही फ्रीलांसिग के जरिये क्लाइंट्स लाकर अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो। यह एक ऐसी स्किल है जिसकी मार्केट में बहुत डिमांड है और यह सीखना काफी आसान भी है।

3. ई-कामर्स वेबसाइट- Online Business Ideas in Hindi

वर्तमान समय अपने या दूसरों के प्रोडक्ट्स दुकान से बेचने का नही है। आप एक ई-कामर्स वेबसाइट बनाकर अपने अथवा दूसरों के प्रोडक्ट्स को मार्केट में ऑनलाइन बेच सकते हैं। ऑनलाइन सामान बेचने में आप सिर्फ एक छोटी सी जगह के ग्राहकों को नही बल्कि पूरे देश के ग्राहको को सामान बेच रहे होते हैं। इससे कम समय में अधिक सफलता पायी जा सकती है और कमाई की बात की जाए तो यह इतनी हो सकती है जिसकी कोई सीमा ही नही।

अमेजन, फ्लिपकार्ट और मंत्रा जैसे प्लैटफार्म ई-कामर्स वेबसाइट्स ही है, जो काफी सक्सेसफुल हैं। अपने ई-कामर्स स्टोर को सफल बनाने के लिए आपको अच्छे प्रोडक्ट्स उचित दाम पर देने होगें। साथ ही आपकी सर्विसेज बेहतरीन होनी चाहिए।

4. ब्लागिंग- Traditional Business Ideas

ब्लागिंग इण्टरनेट से पैसा कमाने के सबसे बेहतरीन और पुराने साधनों में से एक है। यह एक विश्वसनीय तरीका है जिसमें आपको एक वेबसाइट पर आर्टिकल लिखने होते हैं जो किसी भी विषय से सम्बन्धित हो सकते हैं। ब्लाग से आज के समय में लाखो और करोड़ो रूपये कमा रहे हैं।

ब्लाॅग फ्री में ब्लाॅगर नामक वेबसाइट से शुरू किया जा सकता है या कुछ पैसे खर्च कर बढिया वर्डप्रेस साइट पर सेटअप किया जा सकता है। वर्डप्रेस पर ज्यादा फंक्शन और स्कोप होता है अतः आपको वर्डप्रेस की सलाह दी जाती है। ब्लाॅग सेटअप करने के बाद आप अपने ब्लाॅग पर ऐड चला कर पैसा कमाते हैं। इसके अलावा, एफिलिएट मार्केटिंग और स्पान्सरशिप से अच्छा खासा पैसा बनाया जाता है। इसमें सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो वह आपके ब्लाॅग को पढ़ने के लिए विजिटर्स की।

5. एफिलिएट मार्केटिंग- लोकप्रिय बिजनेस आइडिया

एफिलिएट मार्केटिंग मूलरूप से मार्केटिंग का ही एक डिजिटल रूप है जिसमें आपको किसी दूसरे ऑनलाइन प्लैटफार्म के प्रोडक्टस बेचवाने होते है। इसके लिए, आप उनके एफिलिएट प्रोग्राम से जुड़कर प्रोडक्टस के लिंक लोगों को शेयर करते हैं। जब कोई व्यक्ति आपके दिये गये लिंक से खरीददारी करता है तो आपको उस खरीददारी पर कमीशन मिलता है।

उदाहरण के तौर पर आपके पास एक ब्लाॅग है जिसमें हर महीने 1 लाख विजिटर्स आपका ब्लाॅग पढ़ने आते हैं। अपने एक आर्टिकल में आपने किसी प्रोडक्ट का लिंक कही लगाया है। अब उन विजिटर्स में लगभग 10 हजार लोग तो जरूर उस लिंक को खोलेंगे और खरीददारी करेंगे। अब, अगर एक खरीददारी पर आपको 100 रूपये कमीशन मिलता है तो आपकी कुल कमीशन से कमाई 10 लाख रूपये हो जायेगी।

यह भी पढ़ें- Affiliate Marketing Kya Hai Hindi और कैसे कमायें करोड़ो/महीना- 2023

6. यूट्यूब चैनल- विश्वसनीय बिजनेस आइडिया इन हिन्दी

यूट्यूब के बारे में कौन नही जानता, यह वर्तमान समय में सबसे पाॅपुलर वीडियो स्ट्रीमिंग प्लैटफार्म है। इस प्लैटफार्म पर आप किसी विषय पर अच्छी वीडियो बनाकर डाले जिससे लोगों को कुछ वैल्यू मिले। जब आपके वीडियो देखे जायेंगे तो आपकी कमाई भी शुरू हो जायेगी।

यूट्यूब से कमाई कितनी होती है, यह निर्भर करता है कि कितने लोग आपकी वीडियो देख रहे हैं और कितना पंसद कर रहे हैं। औसतन एक ठीकठाक यूट्यूबर 1 लाख रूपये से 10 लाख रूपये महीना कमाता है और अगर वह पाॅपुलर हो गया तो यह कमाई इससे कई गुना बढ़ जाती है। बड़े यूट्यूबर्स तो इससे महीना का करोड़ो रूपये कमाते हैं, और वे बड़ी-बड़ी टीमे अपने साथ रखते हैं।

7. वीडियो एडिटिंग- Best Online Business Ideas in Hindi

वीडियो एडिटिंग एक ऐसी स्किल है जिसकी डिमांड दिन प्रतिदन बढ़ती ही जा रही है। कारण इसका साफ है कि अधिक से अधिक लोग वीडियो कंटेट को पसंद कर रहे है। अब, चाहे यूट्यूब हो, फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो या कोई अन्य सोशल मीडिया प्लैटफार्म, वीडियो हर जगह बहुत अधिक मात्रा में देखे और प्रोमोट किये जा रहे हैं।

तो, अब जब वीडियो की इतनी डिमांड है तो वीडियो एडिटर्स की डिमांड भी बहुत ज्यादा होगी। यह एक हाई सैलरी जाॅब है जहाँ आपको एक वीडियो को एडिट करने का 10 हजार रूपये से 10 लाख रूपये तक मिल सकता है जो कि आपकी स्किल और वीडियो की लम्बाई और जरूरतो पर निर्भर करता है।

8. ग्राॅफिक डिजाइनिंग- On Demand Online Business Ideas in Hindi

वीडियो एडिटिंग की तरह ही ग्राॅफिक डिजायनर्स की मार्केट बहुत ज्यादा डिमांड है। यूट्यूब थम्बनेल, Flyer, बैनर, लोगो, कवर फोटो आदि तरह की डिजाइनिंग के लिए डिजायनर्स को हायर किया जाता है। यह भी हाई सैलरी जाॅब है जिसमें आप जाॅब करके या फ्रीलांसिंग करके लाखो रूपये महीना का कमा सकते है।

इसके लिए आपको फोटोशाॅप बहुत अच्छे से चलाना आना चाहिए। अगर आप नही भी जानते हैं तो ऑनलाइन या ऑफलाइन 3 महीने में इसे अच्छी तरह से सीख जायेंगे। इसके बाद, जाॅब के लिए अप्लाई करिये, इंटरव्यू दीजिये, अपनी स्किल्स दिखाइये और अच्छी खासी सैलरी वाली जाॅब लीजिये। अथवा, फ्रीलांसिग वेबसाइट्स से प्रोजेक्ट उठाकर डिलीवर करिये।

Online Business Ideas in Hindi के फायदे

  1. व्यापक विस्तार: ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज् के सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप व्यापार को व्यापक विस्तार से चला सकते हैं। इंटरनेट की दुनिया आपके उद्योग को विश्वव्यापी बना सकती है और आपको उच्चतर मार्जिन और बढ़ती ग्राहक बेस प्राप्त करने में मदद कर सकती है।
  2. कम निवेश: ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज् के लिए आपको भारी निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है। आप किसी वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने उत्पाद और सेवाओं को बेच सकते हैं। इसके लिए आपको कम्प्यूटर, इंटरनेट कनेक्शन, वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के निर्माण और बहुत कुछ की जरूरत पड़ती है जिसका खर्च अधिक नहीं होता है।
  3. ग्राहकों के साथ संपर्क: ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज् में, आप अपने ग्राहकों के साथ सीधे संपर्क में रह सकते हैं। इंटरनेट के माध्यम से आप ईमेल, चैट, सोशल मीडिया, वीडियो कॉल और अन्य आधुनिक संचार तकनीकों का उपयोग करके अपने ग्राहकों के साथ आसानी से संपर्क कर सकते हैं।
  4. साझा कार्य: ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज् में, आप अन्य व्यापारियों और उद्यमियों के साथ सहयोग कर सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म के माध्यम से विपणन और बिक्री कार्यों को साझा कर सकते हैं, जिससे आपके उद्योग में अधिक मार्जिन और बढ़ती ग्राहक बेस के लिए नए अवसर पैदा हो सकते हैं।
  5. स्केल करने की सुविधा: ऑनलाइन बिजनेस आइडियाज् के माध्यम से आपको आसानी से व्यापार को स्केल करने की सुविधा मिलती है। आप आपके व्यापार को बढ़ाने के लिए ई-मार्केटिंग, सोशल मीडिया प्रचार, ईमेल मार्केटिंग और अन्य डिजिटल मार्केटिंग तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं। इससे आपके उद्योग के प्रमुखता स्थान पर विस्तार होता है और आप अपने व्यापार को नए स्तरों तक ले जा सकते हैं।

यह भी पढ़ें- Akbar-Birbal Ki Kahaniyan | Famous अकबर बीरबल की कहानियाँ – 2023

Conclusion- Online Business Ideas in Hindi

Online Business Ideas in Hindi की प्रस्तावना आधुनिक युग में व्यापार करने के लिए एक उचित माध्यम है। इसमें उच्चतम विस्तार, कम निवेश, ग्राहकों के साथ संपर्क, साझा कार्य और स्केल करने की सुविधा है। Online Business Ideas के माध्यम से आप उद्यमिता के मार्ग पर आगे बढ़ सकते हैं और अपने व्यापार को वृद्धि करने के लिए नवीनतम और आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर सकते हैं।

इसलिए, यदि आपको ऊपर दिये गये बिजनेस आइडिया में कोई आइडिया पंसद आता है, तो इसे अपनाने का समय अवश्य आ चुका है। इसमें निवेश की कमी, अधिक मार्जिन, व्यापार की विस्तार क्षमता और नए ग्राहक बेस को प्राप्त करने की सुविधा है। जहां भी आप इंटरनेट के साथ जुड़े हुए हैं, आपके व्यापार को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का एक नया द्वार खुल जाता है।

Share this Article
Leave a comment