कंटेंट राइटिंग क्या है । Content Writing Kya Hai

आज के समय में बहुत सारे लोग कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमाते हैं। कंटेंट राइटर बनना बहुत मुश्किल नहीं है और न ही बहुत आसान। कंटेंट राइटर बनकर आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। इससे पहले, content writing kya hai और कंटेंट राइटर किसे कहते हैं यह जानते हैं।

इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि content writing kya hai, कंटेंट राइटिंग क्या होती है, कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें, आदि।

कंटेंट राइटिंग क्या है । Content writing kya hai

कंटेंट राइटिंग क्या है । Content Writing Kya Hai

कंटेंट राइटिंग यानि ऐसा लिखना जिससे लोगों की मदद हो सके, यानि ऐसा कंटेंट लिखना जिससे लोगों को फायदा हो सके, इस प्रोसेस को कंटेंट राइटिंग कहते है। उदाहरण के लिए, आप जो भी किताबें पढ़ते हैं, किसी भी विशेष विषय पर, उसको किसी ने लिखा है यानि उसके राइटर ने कंटेंट राइटिंग की है ताकि किताब लोगों के काम आसके.

इस तरह से ऑफलाइन और ऑनलाइन भी कंटेंट लिखा जाता है, ऑनलाइन पर बहुत सारे प्लेटफ़ॉर्म होते हैं जहां पर लिखकर कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं।

कंटेंट राइटिंग एक पुरानी चीज़ है लेकिन इसको लोगों ने अपने ब्लॉग पर कंटेंट लिखकर शेयर करके प्रसिद्ध किया हैं। पहले भी कंटेंट लिखा जाता था अलग-अलग फ़ॉर्म में जैसे न्यूज़, किताबें, आदि लेकिन आज इसका तरीका बदल गया है, अब टेक्नोलॉजी और इंटरनेट पर कंटेंट राइटिंग की जाती है।

लोग कंटेंट राइटिंग करके अच्छा पैसा कमाते हैं, लोग अपनी वेबसाइट बनाकर जानकारी शेयर करके पैसे कमाते हैं, इससे पैसे कमाने के बहुत सारे रास्ते हैं, आज के समय में आप कंटेंट लिखकर वेबसाइट के ज़रिए या सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर करके पैसा कमा सकते हैं।

वेबसाइट कंटेंट राइटिंग क्या है?

वेबसाइट पर कंटेंट लिखना और शेयर करना इस प्रोसेस को ब्लॉग/वेबसाइट कंटेंट कहते हैं। जैसे मेंने यह आर्टिकल आपके लिए लिखा है ताकि आपको पता चले ‘Content writing kya hai’. मैं जो यह लिख रहा हूँ इसे ही वेबसाइट कंटेंट राइटिंग कहते हैं।

वेबसाइट कंटेंट राइटिंग में हमें ऐसा कंटेंट लिखना होता है जो गूगल पर रैंक हो और जिसे लोग पसंद करें। वेबसाइट कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं, इसी तरह जिनको अपने वेबसाइट पर कंटेंट लिखवाना होता है, वह कंटेंट राइटिंग के लिए लेखकों को हायर करते हैं।

कंटेंट राइटर क्या होता है । Content Writer Kya Hota Hai

जो कंटेंट राइटिंग करता है उसे कंटेंट राइटर कहते है.

कंटेंट राइटर क्यूँ बनना चाहिए?

Content Writing Kya Hai

जिस तरह टेक्नोलॉजी और इंटरनेट लगातार बढ़ते जा रहे हैं, इससे अच्छे कंटेंट राइटर की डिमांड भी बढ़ेगी। कंटेंट राइटिंग में आपको नए-नए चीजों को जानकर लोगों को बताना होता है जिससे आपकी राइटिंग हर दिन बेहतर होती रहती है और आप एक अच्छे कंटेंट राइटर बनते रहते हैं।

कंटेंट राइटर को ऑफिस जाने की ज़रूरत नहीं होती, वे घर बैठे भी अपना काम अच्छे से कर सकते हैं, जैसे कोरोना के समय में वर्क फ्रॉम होम किया था। कंटेंट राइटर को उस विषय में जितना हो सके उतना जानकारी होती है, उस विषय को जिससे राइटर का अनुभव बढ़ता है और राइटिंग improve होती है, जिससे इनकम भी बढ़ती है।

कंटेंट राइटर के प्रकार?

कंटेंट राइटिंग में बहुत सारे प्रकार हैं जैसे:

  1. ब्लॉगर
  2. कंटेंट राइटर
  3. स्क्रीनराइटर
  4. क्रिटिक
  5. कॉपी राइटर
  6. लेखक (लिरिसिस्ट)
  7. कवि
  8. स्टोरी राइटर
  9. अकादमिक राइटर
  10. फाइनेंसियल राइटर
  11. ट्रांसलेटर.

Step-by Step कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें?

कंटेंट राइटिंग क्या है

कंटेंट राइटिंग आप किसी कंटेंट राइटर से सीख सकते हैं, इंटरनेट पर बहुत सारे articles हैं उनसे सीख सकते हैं या यूटूब वीडियोस देखकर सीख सकते हैं, हम आपको कंटेंट राइटिंग सीखने के कुछ कॉमन स्टेप्स बताएंगे जिससे आपको कंटेंट राइटिंग सीखने में मदद मिलेगी।

Step1 : कंटेंट राइटिंग शुरू करने से पहले यह तय करें कि आपको कंटेंट लिखना पसंद है या नहीं और आपको किसी भी टॉपिक पर लिखने में रुचि है। सिर्फ लिखना नहीं, बहुत ज़्यादा लिखन होता है इसलिए इंटरेस्ट होना ज़रूरी है, तभी इसे सीखना शुरू करें। बिना इंटरेस्ट के आप कुछ दिन, महीने कंटेंट राइटिंग कर सकते हैं, लेकिन लम्बे समय तक लिख नहीं सकते हैं।

Step2 : कंटेंट लिखने में दिलचस्पी है, तो आपको जानना चाहिए कि आप किस तरह का कंटेंट लिखने में रुचि रखते हैं। क्योंकि अगर आपको किसी विषय की जानकारी होगी या इंटरेस्ट होगा तो आप थोड़ी रिसर्च में अच्छा कंटेंट लिख सकते हैं।

Step3 : कंटेंट लिखना शुरू करें, आप अपना ब्लॉग बनाकर शुरू कर सकते हैं या सोशल मीडिया पर कंटेंट लिखना शुरू कर सकते हैं। शुरुआत में आपको कोई भी काम नहीं देगा, आपको अपनी राइटिंग को निखारना होगा, बहुत सारी गलतियाँ होंगी, उन्हें जानकार सीखना होगा तभी एक अच्छे कंटेंट राइटर बन सकते हैं।

Step4 : कंटेंट राइटिंग किसी भी प्लेटफॉर्म पर शुरू करने के बाद यह सीखें कि कैसे कंटेंट लिखा जाता है, इस टॉपिक पर मुझे कितना और क्या लिखना चाहिए जिससे ये लोगों को काम आसके, ये जानें.

Step5 : ये सब सीखकर कंटेंट राइटिंग शुरू करें, शुरुआत में गलतियाँ होती हैं, आप जितना कंटेंट लिखोगे, उतना अनुभव प्राप्त कर लोगे और उतनी अच्छी कंटेंट राइटिंग कर पाओगे।

कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाएं?

कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के अलग-अलग रास्ते हैं जैसे:

  1. अपने वेबसाइट पर कंटेंट लिखकर गूगल AdSense से पैसे कमा सकते हैं।
  2. किसी बड़ी वेबसाइट या कंपनी के लिए कंटेंट राइटिंग करके सैलरी पा सकते हैं।
  3. वेबसाइट ओवनर के लिए कंटेंट लिखकर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।
  4. कॉपी राइटर बनकर पैसे कमा सकते हैं।
  5. टेक्निकल राइटर बनकर पैसे कमा सकते हैं।
  6. सोशल मीडिया पर लिखकर पैसे कमा सकते हैं।
  7. e-Book राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
  8. एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
  9. ब्लॉग्गिंग करके पैसे कमा सकते हैं।
  10. स्क्रिप्ट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं आदि।

कंटेंट राइटिंग से अलग-अलग प्रकार से पैसे कमा सकते हैं। आप इन विभिन्न रास्तों में आपकी रुचि, नौकरी और समय के अनुसार चुन सकते हैं। सही विधि और अनुभव से, आप अच्छे कंटेंट राइटर बनकर अपने रास्ते में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।

FAQ

  1. Content writing kya hai?

    राइटर कंटेंट लिखता है लोगों के लिए ताके लोगों के काम आसके इस लिखने के प्रोसेस को कंटेंट राइटिंग कहते है.

  2. Content writer kya hota hai?

    जो लोग कंटेंट राइटिंग करते है उन्हें कंटेंट राइटर कहते है.

  3. क्या कंटेंट राइटिंग में स्कोप है?

    कंटेंट राइटिंग आज भी एक ग्रोविंग मार्केट है.

निष्कर्ष

अब आपको पता चलगया होगा के content writing kya hoti hai, कंटेंट राइटर क्या होता है और कंटेंट राइटिंग कैसे सीखें. आशा है आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा.

Leave a Comment