जानें Game Kaise Download Karte Hain | कोई भी गेम डाउनलोड करने का सही तरीका – 7 Steps में

Game Kaise Download Karte Hain: वर्तमान समय मोबाइल और इण्टरनेट का है, जहाँ पर शारीरिक से ज्यादा मानसिक एक्टिविटीज को तवज्जो दी जाती है। बच्चे एवं युवा मोबाइल अथवा लैपटाॅप पर गेम खेलना पसंद कर रहे हैं और हों भी क्यों न, ये गेम काफी बेहतरीन और एडिक्टिव जो हैं। बात चाहे ताश के पत्तों की हो या फिर साँप सीढ़ी और लूडो की, और चाहें पहेलियाँ हो या रेस लगानी हो, सभी प्रकार की कैटिगिरी से सम्बन्धित Online Games मोबाइल और PC पर आसानी से उपलब्ध हैं।

अगर आप भी ऑनलाइन गेम्स में रूचि रखते हैं और उन्हे अपने मोबाइल या पीसी पर डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस Game Kaise Download Karte Hain आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें। पीसी अथवा लैपटाॅप की अपेक्षा अधिकतर गेम्स मोबाइल पर ही खेले जाते हैं क्योंकि मोबाइल हर जगह आसानी से उपलब्ध होता है और जल्दी उपयोग में लाया जा सकता है। आजकल के दौर में, लैपटाॅप और मोबाइल गेमिंग को ध्यान में रखकर बनाये जाते हैं। इस लेख में, गेम कैसे डाउनलोड करते हैं बताने के साथ ही साथ हम आपको मोबाइल व लैपटाॅप कैसा होना चाहिए, यह भी बताएंगे।

गेम क्या होता है | What are Games in Hindi

game kaise download karte hain

ऐसा कार्य या एक्टिविटी जिसे एन्जाव्य करने या शिक्षा प्रदान करने के लिए किया जाता है और जिसमें नियमों की संरचना होती है, वह एक गेम होता है। गेम अथवा खेल आमोद-प्रमोद के लिए किया गया क्रियाकलाप है। गेम खेलना किसी को भी अच्छा लगता है और यह एक स्वभाविक क्रिया है। गेम्स शारीरिक व मानसिक रूप से खेले जा सकते हैं और इनके कई फायदे भी होते हैं।

वर्तमान समय में, ऑनलाइन खेलों का खूब चलन बढ़ा है। जिसके दम पर, गेमिंग इडस्ट्री बहुत बड़ी हो चुकी है। ये गेम इतने एडिक्टव होते हैं कि लोगों का सारा टाइम कब इसमें निकल जाता है उन्हे पता ही नही चलता। अब, तो लूडो और रमी ने भी ऑनलाइन अवतार ले लिया है।

गेम्स की कैटेगिरी | Categories of Games

game download kaise karte hain

मोबाइल अथवा लैपटाॅप पर चल रहा प्रत्येक गेम किसी एक कैटेगिरी के अन्तर्गत रखा जा सकता है जैसे गाड़िया भाग रही है तो रेसिंग गेम, मार पीट हो रही है तो एक्शन गेम, ताश के पत्ते का खेल है तो कार्ड्स गेम कैटेगिरी आदि। किसी एक गेम के GamePlay के अनुसार ही उसकी कैटेगिरी का निर्धारण किया जा सकता है। तो आइये जानते हैं गेम्स कितने कैटेगिरी के हो सकते हैं-

Thriller, Action, Fantasy, Adventure, Arcade, Board, Cards, Casino, Casual, Educational, Puzzle, Racing, Role Playing, Simulation Etc.

Mobile me Game Kaise Download Karte Hain | मोबाइल में गेम डाउनलोड कैसे करते हैं?

अगर आप किसी गेम को खेलना चाहते है तो सबसे पहले आपको उसे डाउनलोड करना होगा। किसी भी गेम डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही आसान है, इसके लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फालो करें-

  1. सर्वप्रथम अपने मोबाइल में Google Play Store ऐप खोजें और उसे खोलें।
  2. गूगल के इस ऐप में, सबसे ऊपर एक सर्च बार दिया गया है, जिस पर आप अपने पंसदीदा गेम का नाम डालकर सर्च बटन दबायें।
  3. गेम के अलावा, यहाँ से अन्य सभी प्रकार के ऐप्स भी डाउनलोड किये जा सकते हैं।
  4. सर्च करने के बाद, आपके सामने एक गेम ऐप्स की लिस्ट आ जायेगी, और आपके द्वारा सर्च किया गया गेम सबसे ऊपर ही मिल जाएगा।
  5. चेक करने के लिए, एक बार गेम के रिव्यू और डाउनलोड्स देख लें, तो पता चल जायेगा कि गेम सही है या नही।
  6. अब, दाहिनी ओर दिए गये Install बटन पर क्लिक करें, कुछ ही देर में आपका गेम डाउनलोड हो जाएगा।
  7. इसके बाद, गेम का ऑइकन आपकी मोबाइल स्क्रीन पर आ जायेगा, यहाँ से आप उस गेम को ओपेन कर खेल सकते हैं।

Game Kaha se Download Kare | गेम कहाँ से डाउनलोड करें?

अब जब आपने यह जान लिया है कि game kaise download karte hain तो आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि आखिर गेम्स डाउनलोड करने कहाँ से है। इण्टरनेट पर उपलब्ध किसी भी वेबसाइट से गेम डाउनलोड करना खतरनाक हो सकता है, क्योकि अधिकतर वेबसाइट स्पैम या फ्राड होती हैं। किसी भी गेम को डाउनलोड करने का सबसे अच्छा सोर्स Google Play Store है। इसके अलावा PC Games Free डाउनलोड करने की Top Free Gaming Websites इस प्रकार से हैं-

Top Free Game Download Websites

Google Play StoreOrigin
Mega GamesG2A
Ocean of GamesGame Top
My Real GamesAcid Play
UpdownGetjar

Google Play Store से गेम डाउनलोड करने के फायदे

गूगल प्ले स्टोर एक विश्वसनीय ऐप स्टोर है जहाँ से विभिन्न कैटेगिरी के ऐप्स सुरक्षित तरीके से डाउनलोड किये जाते हैं। गेम डेवलपर्स अपने गेम्स को प्ले स्टोर पर अपलोड करते हैं ताकि वह लोगों तक आसानी से पहुँच सके। प्ले स्टोर विभिन्न ऐप्स को ठीक उसी प्रकार से संकलित कर रखता है जैसे कि कोई कपड़ो का स्टोर कई तरह के कपड़े अपने ग्राहकों के लिए संकलित कर रखता है। Google Play Store से गेम डाउनलोड करने के फायदे इस प्रकार हैं-

  • गूगल प्ले स्टोर से गेम्स सुरक्षित तरीके से डाउनलोड होते हैं। किसी प्रकार के वायरस, स्पैम आदि की संभावना न के बराबर होती है।
  • समय-समय पर अपडेट्स मिलते रहते हैं, जिससे आपका गेमिंग एक्सपीरिंयस अच्छा बना रहता है।
  • किसी प्रकार की In-app purchase (ऐप से खरीददारी) के लिए एक सुरक्षित पेमेंट प्लैटफार्म मिलता है, जहाँ फ्राण्ड, धोखा आदि की उम्मीद बिल्कुल नही रहती है।
  • प्ले स्टोर एक नियमित समय अन्तराल पर आपके मोबाइल के सभी ऐप्स को स्कैन करता रहता है, किसी प्रकार की समस्या होने पर यह आपको नोटिफिकेशन के जरिये इंफार्म कर देता है।
  • गूगल अपने प्लैटफार्म्स से वायरस, स्पैम आदि हानिकारक URL तथा ऐप्स को हटाता रहता है, ताकि उसके ग्राहक सुरक्षित रहें।
  • यहाँ से आपको फ्री में लाखों ऐप्स और गेम्स डाउनलोड के लिए मिल जाते हैं। इसके अलावा पेड ऐप्स भी मिलते हैं।

PC/ Laptop में Game Kaise Download Karte Hain?

laptop me game download kaise karte hain

बड़ी स्क्रीन में गेम खेलना का अपना अलग ही मजा है। ऑनलाइन खेले जाने वाले अधिकतर गेम्स PC या Laptop में ही खेले जाते हैं। अब तो VR जैसे टेक्नोलाॅजी गेमिंग को और आधुनिक बना रही है, साथ ही XBOX जैसे टूल्स गेमिंग को एक अलग ही लेवल पर लेकर जा रहे हैं। हालाँकि, पीसी या लैपटाॅप गेम्स खेलने के लिए पर्याप्त संसाधन माने जा सकते हैं।

विगत कुछ वर्षों में गेमिंग रोजगार का एक विकल्प बनकर भी उभरा है। लोग गेम्स को Youtube व अन्य प्लैटफार्म्स पर लाइव स्ट्रीम कराकर अच्छे खासे पैसे कमा रहे हैं। ऑनलाइन गेमिंग को ओलम्पिक्स में भी एक खेल का दर्जा दिया गया है व इस बार से यह ओलम्पिक्स में भी खेला जाएगा।

कम साइज के छोटे गेम्स तो किसी भी सिस्टम पर चल जाते हैं, परंतु बड़े गेम्स के लिए सिस्टम अच्छे होने चाहिए। लैपटाॅप/पीसी में गेम डाउनलोड कैसे करते हैं जानने से पहले आपको गेम्स की सिस्टम से क्या रिक्वायरमेंट्स है यह जान लेना चाहिए। PC/Laptop me Game Kaise Download Karte Hain जानने से पहले अपने सिस्टम में निम्नलिखित चीजों की जाँच कर लें, ताकि उसमें सभी प्रकार के गेम्स बिना किसी लैग या समस्या के चल सकें।

  • सिस्टम की RAM 8 GB या उससे अधिक होनी चाहिए।
  • आपके सिस्टम का प्रोसेसर कम से कम 7th जेनरेशन का होना चाहिए।
  • इसके साथ ही, आपके सिस्टम में कम से कम 2 GB का ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए।

PC/ Laptop me Game Kaise Download Karte Hai- Step By Step Process

लैपटाॅप अथवा पीसी में game kaise download karte hain का स्टेप-बाॅय-स्टेप प्राॅसेस इस प्रकार दिया गया है-

  1. सबसे पहले, अपने लैपटाॅप या पीसी को इण्टरनेट से कनेक्ट करें।
  2. अब, अपने लैपटाॅप में कोई भी ब्राउजर खोलें जैसे कि गूगल क्रोम, मोजिला फायरफाक्स, इंटरनेट एक्सप्लोरर, ओपेरा मिनी आदि
  3. अब, ब्राउजर के सर्च बार में कोई एक फ्री गेम डाउनलोडिंग वेबसाइट डालकर सर्च करें, टाॅप के रिजल्ट को ओपेन करें।
  4. अब आपके सामने साइट का होमपेज खुलकर आयेगा, जहाँ पर कई सारे गेम्स दिये होंगे। जिस गेम को आप खेलना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें।
  5. एक नई विडों खुलेगी, जिस पर गेम्स की सारी जानकारी और डाउनलोड बटन दिया होगा।
  6. डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, कुछ ही सेकेण्ड्स में गेम डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा। गेम डाउनलोड होने के बाद आपके लैपटाॅप के डाउनलोड्स फोल्डर में save हो जाएगा।
  7. अब, इसे इस्टाॅल करें, सफलतापूर्वक इंस्टाल होने के बाद गेम का आइकन डेस्कटाॅप पर बन जाएगा, जिस पर क्लिक कर आप गेम खेलना शुरू करें।

फ्री में कैसे डाउनलोड करें Paid Games

आपने ऐप स्टोर्स पर कई ऐसे गेम्स देखे होगें जिनको डाउनलोड करने के लिए आपको पैसे खर्चने पड़ते हैं। ये प्रीमियम गेम्स होते हैं, जिनकी कीमत चुकानी पड़ती है।

परन्तु हम आपको एक ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे Paid Games Free Download किये जा सकते हैं। इसके लिए नीचे बताए गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फालो करें-

Paid Games Free Download करने के स्टेप्स

  • सबसे पहले, अपने मोबाइल पर Blackmart App डाउनलोड तथा इंस्टाल कर लें।
  • इस ऐप को ओपेन करें और ऊपर दिये गये सर्च बाक्स में उस paid game का नाम डालें जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं और सर्च करें।
  • आपके सामने गेम्स की एक लिस्ट आ जाएगी, सबसे ऊपर दिये गये अपने गेम पर क्लिक करें।
  • यहाँ, एक डाउनलोड बटन दिया गया होगा, इस पर क्लिक करें और paid game free में डाउनलोड कर लें।
  • आखिर में, इस गेम को इंस्टाल करें और खेलना शुरू करें।

यह भी पढ़ेंAffiliate Marketing Kya Hai in Hindi

FAQs: Game Kaise Download Karte Hain

गूगल पर गेम कैसे डाउनलोड करते हैं?

गूगल से गेम डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर ऐप का इस्तेमाल करना होगा। यह ऐप फ्री है और इसमें लाखों गेम्स डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं। Game kaise download karte hain का स्टेप-बाॅय-स्टेप प्राॅसेस ऊपर इस आर्टिकल में दिया गया है।

मोबाइल में गेम कैसे डाउनलोड करते हैं?

मोबाइल में गेम डाउनलोड करने का तरीका बहुत ही सरल है, इसके लिए आपको किसी ऐप स्टोर जैसे गूगल प्ले स्टोर, आई स्टोर, एमआई स्टोर, आदि में किसी एक को ओपेन करना है और वहाँ से गेम डाउनलोड कर लेना है। डिटेल्ड प्राॅसेस ऊपर आर्टिकल में ही दिया गया है।

फ्री में ऐप कैसे डाउनलोड करें?

फ्री में पेड ऐप्स डाउनलोड किये जा सकते हैं, इसके लिए आपको Blackmart Games ऐप को डाउनलोड करना होगा। स्टेप-बाॅय-स्टेप जानकारी ऊपर आर्टिकल में दी गयी है।

क्या मैं गूगल पर फ्री गेम खेल सकता हूं?

गूगल प्ले स्टोर ऐप सभी एंड्राएड फोन यूजर्स के लिए बिल्कुल फ्री उपलब्ध है। यह ऐप फोन में प्री-इंस्टाल होती है, अगर ऐप नही भी है तो आप इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

गेम डाउनलोड कैसे करें जियो फोन में

मोबाइल फोन एंड्राएड, iOS या विडोंज आपरेटिंग सिस्टम पर आधारित होते हैं जबकि जियो फोन KaiOS आपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। इसलिए जियो फोन पर किसी भी गेम को नही खेला जा सकता है, बल्कि इसमें उन्ही गेम्स को खेला जा सकता है जो फोन के साथ पहले से आते हैं।

दुनिया की नंबर वन गेम कौन सी है?

दुनिया की नंबर वन गेम PUBG हुआ करती थी परंतु पबजी के भारत में बैन होने के बाद, BGMI और Call of Duty जैसे गेम टाॅप पर चल रहे हैं।

Conclusion- Game Download Kaise Karte Hain

तो दोस्तो, इस जानकारीपूर्ण लेख के द्वारा आपने जाना कि मोबाइल में Game Kaise Download Karte Hain, गेम डाउनलोड करने की फ्री वेबसाइट्स क्या है, गेम कहाँ से डाउनलोड करने है, PC me Game Kaise Download Karte HainLaptop me Game Kaise Download Karte Hain, साथ ही साथ आपने यह भी जाना Paid Game Free Download कैसे करते हैं।

आशा करते हैं अब आपको गेम डाउनलोड करने से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नही करना पड़ेगा। आपके घर-परिवार, दोस्त, मिलने वालों में किसी को यदि game download kaise karte hain सम्बन्धित समस्या है तो उनके साथ यह पोस्ट जरूर शेयर करें। किसी प्रकार के सुझाव/सलाह या प्रश्न के लिए कमेंट करें या हमें मेल करें।

Leave a Comment